कारोबार
रायपुर, 4 मार्च। राम कृष्ण केयर हॉस्पिटल के कार्डियोलॉजी टीम ने एक और कीर्तिमान स्थापित कर दिया कार्डियोलॉजिस्ट इलेक्ट्रोफिजियोलॉजिस्ट डॉक्टर जावेद परवेज के नेतृत्व में इस टीम ने एक मरीज का एंट्रीयल फिब्रिलेशन एबलेशन प्रोसीजर से सफल इलाज किया गया। संपूर्ण भारत में इस तरह का पहला प्रोसीजर है
पत्रकारों से चर्चा करते हुए डॉक्टर जावेद ने बताया कि दिल की एट्रियल फिब्रिलेशन हृदय की धडक़न की गति से जुड़ी एक आम समस्या है इसमें धडक़ने बहुत तेज हो जाती है और मरीज को सांस लेने में तकलीफ होने लगती है मरीज को लकवा होने का खतरा काफी बढ़ जाता है अब तक इस समस्या का इलाज केवल दवाइयों से किया जाता था कोई और विकल्प उपलब्ध नहीं था। इसका कोई स्थाई इलाज भी नहीं था राम कृष्ण केयर हॉस्पिटल में इस बीमारी का इलाज संभव है एएफ एब्लेशन लोकल एनेस्थीसिया के प्रभाव में किया जाता है इसमें अधो अंगों की नसों के जरिए कैथेटर को हृदय में पहुंचा जाता है इसकी सहायता से हृदय के भीतर उपचारात्मक चीरे लगा जाते हैं जिसके बाद अधिकांश रोगियों में यह समस्या खत्म हो जाती है रोगी को इलाज के 24 घंटे के बाद छुट्टी दे दी जाती है और वह 2 दिन में अपनी सामान्य दिनचर्या के लिए सक्षम हो जाता है
उन्होंने बताया कि एंट्रीयल फिब्रिलेशन स्ट्रोक के खतरे को 5 गुना तक बढ़ा देता है जो मस्तिष्क में जाकर स्टोर का कारण भी हो सकता है हृदय को रक्त का प्रभाव कम होने के कारण वह एंजाइम्स हो जाते हैं यहां तक कि दिल का दौरा भी पड़ सकता है चिकित्सक की मदद से इसे नियंत्रित रखा जा सकता है समय पर इसका इलाज और डॉक्टरों के परामर्श से बीमारी का इलाज संभव है अब ऐसे मरीजों के इलाज के लिए सभी प्रकार की अत्याधुनिक तकनीक एवं सुविधाएं रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में उपलब्ध है।


