कारोबार

बेमेतरा, रायगढ़ और महासमुंद में जय व्यापार पैनल का प्रचार तेज
03-Mar-2021 2:14 PM
बेमेतरा, रायगढ़ और महासमुंद में जय व्यापार पैनल का प्रचार तेज

रायपुर, 3 मार्च। जय व्यापार पैनल के मुख्य चुनाव संचालक नरेन्द्र दुग्गड़, चुनाव सह संचालक गारगी शंकर मिश्रा, चुनाव सह संचालक जितेन्द्र दोशी, छ.ग. चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड़ इंडस्ट्रीज के उपाध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी, दीपक बल्लेवार, विजय शर्मा चुनाव सह संचालक विक्रम सिंहदेव एवं परमानन्द जैन ने बताया कि छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज चुनाव 2021 के नजदीक आने के साथ ही जय व्यापार पैनल की ताकत और बढ़ गई है। 

श्री दुग्गड़ ने बताया कि जय व्यापार पैनल इस चुनाव में पूरी मजबूती के साथ मैदान में खड़ा हुआ है और प्रदेश के सभी व्यापारियों का हमें जोरदार समर्थन मिल रहा है। नामांकन के दौरान जय व्यापार पैनल से उपाध्यक्ष प्रत्याशी हेतु केशवदास मोटवानी एवं मंत्री प्रत्याशी हेतु अजय ठाकुर के नामों की घोषणा की गई थी। वहीं व्यापारी एकता पैनल से चंदन सोनी ने उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया था एवं सहयोगी बंटी अरोरा एवं संजय गुप्ता इन सभी प्रत्याशियों ने निजी कारणों के चलते चुनाव से नाम वापस ले लिया था। जिसके बाद आज सभी प्रत्याशियों ने जय व्यापार पैनल के कार्यालय में आकर जय व्यापार पैनल को अपना समर्थन देने की घोषणा करते हुए पैनल के पक्ष में प्रचार करने का ऐलान किया। 

पैनल से प्रदेश चुनाव संचालक नरेंद्र दुग्गड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि नामांकन प्रक्रिया खत्म होने के साथ ही अब जय व्यापार पैनल के संपर्क अभियान ने तेजी पकड़ ली है। जिसके तहत आज हमारी टीम ने रायगढ़ एवं महासमुंद जिले में व्यापारियों से भेंट करते हुए जय व्यापार पैनल के लिए समर्थन मांगा। दौरे के दौरान सरिया, बरमकेला एवं सारंगढ़ क्षेत्र में बैठकों का आयोजन हुआ, जहां बड़ी संख्या में उपस्थित व्यापारी साथियों ने जय व्यापार पैनल के पक्ष में अपना वोट देने का वादा किया। 

प्रदेश अध्यक्ष प्रत्याशी अमर पारवानी ने बताया कि प्रदेश के सभी व्यापारी अब परिवर्तन चाहते हैं। व्यापारी अब ये चाहते हैं कि चेम्बर की कमान ऐसे प्रत्याशी के हाथों में हो जो उनके हित के लिए संघर्ष करे और उनकी बात सुने।  हमने व्यापारी हित से बढ़कर कभी कुछ भी नहीं माना। हमारे लिए प्रदेश के लिए 6 लाख व्यापारी साथी हमारे अपने हैं जिनके हित के लिए प्रयास करना हमारा परम कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि प्रदेश के सभी व्यापारियों ने हमारी टीम के द्वारा किये गये कार्यों को सराहते हुए हमें अपना समर्थन दिया है। आप सभी का समर्थन ही हमारी असली ताकत है और हमें विश्वास है कि इस ताकत के बलबूते हम यह चुनाव निश्चित रूप से जीत रहे हैं।


अन्य पोस्ट