कारोबार
रायपुर, 3 मार्च। प्रोफेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी की चीफ प्रौक्टर एवं असिस्टेंट रजिस्ट्रार कोपल दुबे ने बताया कि अपने भिन्न-भिन्न प्रयासों से और सहयोगात्मक कार्यों के लिए प्रचलित प्रोफेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, रायपुर ने विज्ञान दिवस के अवसर पर एक वेबिनार का आयोजन द सीक्रेट टू हैक योर माइंडसेट पैशन, पर्पस एंड परफॉरमेंस (सीरीज 2) के थीम पर किया गया।
सुश्री दुबे ने बताया कि मुख्य स्पीकर रमा दत्त जोशी, छत्तीसगढ़ की वरिष्ठ लोक गायिका एवं सना तमकीन पीआर प्रोफेशनल मीडिया कोऑर्डिनेटर ने भी अपने विचार प्रकट किए। रमा दत्त जोशी ने बताया की कैसे उन्हें लोक गायन के प्रति रूचि उत्पन्न हुई तथा जब लोक गायन उतना प्रचलन में नहीं था उस समय से उन्होंने उसको अपने करियर के रूप में चुना तथा आज वो एक प्रसिद्द लोक गायिका के रूप में प्रचलित हैं और उन्होंने कार्यक्रम में एक लोक गीत के माध्यम से वेबिनार में अद्भुत उर्जा का संचार किया एवं उन्होंने छात्रों को कहा की लोगों की बातों को अनसुना करके अपने मन की सुनें और पूरी लगन के साथ अपने लक्ष्य के प्रति एकाग्र रहे।
सना तमकीन ने बताया की पहले लोग सिर्फ प्रोफेशनल कोर्सेज वाले छात्रों को ही प्राथमिकता देते थे इसके बावजूद उन्होंने मीडिया के क्षेत्र को चुना और उसमे अपना करियर बनाया और उन्होंने बताया की मिडिया के माध्यम से लोगों को जागरूक करना आसान है क्योंकि लोगों को वर्तमान परिदृश्य में मीडिया मनोरंजन का सबसे बेहतरीन साधन है और उससे लोगों में इससे जागरूकता जल्दी आ जाती है आगे उन्होंने बताया की पहले लोगो को चाइल्ड राइट्स के बारे में पता नहीं था तो उन्होंने अपने लेख और मीडिया के माध्यम से लोगों को चाइल्ड राइट्स के प्रति जागरूक किया।


