कारोबार
हैदराबाद, 3 मार्च। एनएमडीसी के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक सुमित देब ने बताया कि देश की सबसे बड़ी लौह अयस्क उत्पादक एनएमडीसी ने फरवरी के दौरान उत्पादन तथा बिक्री में श्रेष्ठ प्रचालनात्मक प्रदर्शन जारी रखा। लौह अयस्क का उत्पादन 3.86 मिलियन टन रहा जो फरवरी, 2020 में हुए 3.24 एमटी उत्पादन पर 19 प्रतिशत की वृद्धि है। फरवरी, 2021 में लौह अयस्क की बिक्री 3.25 एमटी रही जो फरवरी, 2020 की 2.91 एम टी बिक्री पर 12 प्रतिशत वृद्धि है। छत्तीसगढ़ में बैलाडीला परियोजनाओं में फरवरी 2021 में उत्पादन 3.15 एमटी रहा जो पिछले वर्ष के फरवरी 2020 माह में 2.93 एमटी उत्पादन की तुलना में 8 प्रतिशत वृद्धि दर्शाता है।
श्री देब ने बताया कि फरवरी, 2021 माह में बैलाडीला परियोजनाओं से लौह अयस्क की कुल बिक्री 2.62 एम टी रही जो पिछले वर्ष फरवरी 2020 के 2.42 एमटी से 8 प्रतिशत अधिक है। फरवरी, 2021 के उत्पादन एवं बिक्री के आंकड़ों पर चर्चा करते हुए कहा कि प्रचालन संबंधी चुनौतियों के बावजूद उत्पादन एवं बिक्री के आंकडे निश्चित रूप से एनएमडीसी के प्रगतिशील चरित्र को दर्शाते हैं। यह उपलब्धि कर्मचारियों की कड़ी मेहनत एवं प्रतिबद्धता के कारण संभव हुई है। हम उत्पादन एवं बिक्री में क्रमश: वृद्धि करने एवं निरंतर नए रिकॉर्ड स्थापित करने आशा करते हैं।


