कारोबार

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ हमेशा से देशहित में कार्य करता रहा हैं-विश्वजीत
02-Mar-2021 5:27 PM
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ हमेशा से देशहित में कार्य करता रहा हैं-विश्वजीत

रायपुर, 2 मार्च। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के क्षेत्र प्रचारक एवं प्रसारक मध्यभारत, मालवा,महाकौशल और छत्तीसगढ़ प्रांत संघ के  प्रमुख  विश्वजीत पिछले 47 वर्षो से संघ में अपनी सेवाएं दे रहे है रायपुर प्रवास पर थे और उन्होंने संघ के कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग बिलासपुर और रायपुर में आयोजित की और विभिन्न मुद्दों पर संघ  सेवकों से चर्चा विस्तार से की।

ग्वालियर से आये विश्वजीत ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ हमेशा से देशहित में कार्य करता रहा हैं निस्वार्थ भावना के साथ। छ. ग. टेनिस क्रिकेट संघ रायपुर के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाज सेवक अखिलेश सिंह ने श्रीफल व शाल के साथ भारतमाता की तस्वीर देकर स्वागत किया। साथ मे डॉक्टर प्रकाश सिंह ठाकुर पूर्व संचालक(सधीय शिक्षा विभाग- प.रविशंकर विश्वविद्यालय)और मीडिया प्रभारी डी. के.शर्मा और अविनाश मुख्य रूप से उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट