कारोबार
रायपुर, 2 मार्च। जय व्यापार पैनल के मुख्य चुनाव संचालक नरेन्द्र दुग्गड, चुनाव सहसंचालक गारगी शंकर मिश्रा, चुनाव सह संचालक जितेन्द्र दोशी, छ.ग. चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड़ इंडस्ट्रीज के उपाध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी, दीपक बल्लेवार, विजय शर्मा चुनाव सहसंचालक विक्रम सिंहदेव एवं परमानन्द जैन ने बताया छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज चुनाव 2021 की तैयारियों के क्रम में कोरबा और जांजगीर-चांपा जिलों में व्यापारियों से भेंट की।
श्री दुग्गड़ ने बताया कि जय व्यापार पैनल का जनसंपर्क अभियान जोरों पर है। जिसके तहत आज हमारी टीम ने कोरबा जिले में व्यापारियों से भेंट करते हुए जय व्यापार पैनल के लिए समर्थन मांगा। दौरे के दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित व्यापारी साथियों ने जय व्यापार पैनल के पक्ष में अपना वोट देने का वादा किया। व्यापारियों ने यह स्वीकारा कि लॉकडाउन के दौर में जब पूरा व्यापार जगत मुश्किलों का सामना कर रहा था, उस वक्त श्री पारवानी एवं उनकी टीम ने व्यापारी हित में लगातार प्रयास जारी रखे। जिसके चलते व्यापारियों को व्यापार करने में बहुत मदद मिली।
जय व्यापार पैनल ने जांजगीर-चांपा का दौरा कर व्यापारियों से भेंट की। इस दौरान स्थानीय व्यापारियों एवं विभिन्न व्यापारिक संगठनों ने सभी प्रत्याशियों का जोरदार स्वागत करते हुए इस बार- जय व्यापार के नारे लगाए। व्यापारियों द्वारा भव्य एवं जोशीले स्वागत पर सभी प्रत्याशियों ने उनका अभिवादन करते हुए उनका आभार जताया। इस कड़ी में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सभी व्यापारियों ने इस बार चुनाव में जय व्यापार पैनल को अपना समर्थन देने का ऐलान किया। सभी व्यापारियों ने कहा कि आज प्रदेश चेम्बर अपनी साख बचाने के लिए संघर्ष कर रहा है इसलिए हम सभी को अब सशक्त प्रत्याशी का चुनाव कर उन्हें संगठन की बागडोर सौंपनी होगी।


