कारोबार
रायपुर, 19 फरवरी। जय व्यापार पैनल के मुख्य चुनाव संचालक नरेन्द्र दुग्गड, चुनाव सह संचालक गारगी शंकर मिश्र, चुनाव सह संचालक जितेन्द्र दोशी एवं चुनाव सह संचालक मगेलाल मालू ने बताया कि छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज के चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है। इसी बीच जय व्यापार पैनल का धुआंधार प्रचार अभियान जारी है। इसी के तहत आज पैनल से प्रदेश महामंत्री पद प्रत्याशी अजय भसीन सहित रायपुर जिला से उपाध्यक्ष एवं मंत्री प्रत्याशियों ने रायपुर के विभिन्न बाजारों का दौरा कर व्यापारियों से भेंट की। उन्होंने सभी व्यापारी साथियों से जय व्यापार पैनल के पक्ष में वोट करने की अपील की। जिस पर सभी व्यापारियों ने अपना समर्थन देते हुए एक स्वर में इस बार- जय व्यापार श् का नारा दिया।
जय व्यापार पैनल की टीम ने आज रायपुर के एमजी रोड, स्टेशन रोड, गुरूनानक चैक, नाहरपारा, नयापारा और गोलबाजार सहित अनेक बाजारों का दौरा किया। सभी सदस्यों ने इस दौरान सभी व्यापारियों से भेंट करते हुए उनकी समस्याओं को जाना एवं उन्हें विश्वास दिलाया कि जय व्यापार पैनल सदैव व्यापारी हित के लिए प्रयास करता रहेगा।
प्रदेश महामंत्री पद के प्रत्याशी श्री भसीन ने बताया कि कोरोना काल के दौरान आप सभी के सहयोग से ही हम व्यापारी भाइयों को राहत दिलाने में सफल हो सके। अमर पारवानी के नेतृत्व में हमारा यही प्रयास है कि हम अपने व्यापारी साथियों को हर संभव मदद दे सकें ताकि वे दबाव मुक्त व्यापार कर सकें। इस दौरान सभी व्यापारियों ने भी उनका अभिवादन करते हुए उन्हें अपना समर्थन दिया। दौरे में मुख्य रूप से नीलेश मुंदड़ा, दिनेश पटेल, कन्हैया गुप्ता, श्रीनिवास रेड्डी, मनोज जैन, जैन जितेंद्र गोलछा, राजेन्द्र खटवानी, महेश दरयानी, नरेंद्र हरचंदानी, जनक (राकेश) वाधवानी, लोकेश साहू, प्रशांत गुप्ता, हीरा मखीजा सहित स्थानीय व्यापारीगण बड़ी संख्या में मौजूद थे।


