कारोबार

छत्तीसगढ़ पंजाबी सनातन सभा महिला मंडल की बैठक
19-Feb-2021 3:51 PM
छत्तीसगढ़ पंजाबी सनातन सभा महिला मंडल की बैठक

रायपुर, 19 फरवरी। छत्तीसगढ़ पंजाबी सनातन सभा की महिला मंडल की बैठक दशमेश गार्डन में संपन्न हुई विशेष आकर्षण था डिप्रेशन एवं हैरेसमेंट से बचने के लिए कैसे प्रयास करें।

इस ज्वलंत विषय पर जूही सिंह राजपूत ने अति प्रेरक ढंग से बताया कि जीवन केवल सकारात्मक सोच का विकल्प है अन्यथा किसी भी क्षेत्र में संतुष्टि नहीं प्राप्त की जा सकती है । जूही सिंह द्वारा डिप्रेशन को सदा के लिए दूर करने का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ सदस्यों द्वारा उनकी वार्ता को सराहा गया। समाज की अध्यक्षा सुरेखा कुमार उर्मिला अरोरा अलका मोदी आशा अरोरा संतोष बग्गा एवं संतोष सूरी तथा सभी सदस्य उनके उत्कृष्ट विचारों से लाभान्वित हुए।


अन्य पोस्ट