कारोबार
रायपुर, 16 फरवरी। राउंड टेबल लेडिस सर्कल 90 की अध्यक्षा अंकिता अग्रवाल ने बताया कि सरोना में किन्नर पुनर्वास भवन की महिलाओं के लिए लेडिस सर्कल ने एक वॉटर फिल्टर लगवाया। यह छोटा सा प्रयास उनकी स्वच्छ जल की जरूरतों को पूरा करने के लिए सार्थक साबित होगा। शोभा पदम चेलानी, चेन्नई की संस्था है जो समाज के विभिन्न वर्गों के लिए सेवा भाव से कार्य करती रहती है। लेडीस सर्कल के माध्यम से अलग-अलग शहरों में गरीब बच्चों की शिक्षा, महिला-उत्थान और गरीब परिवारों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए हमेशा तत्पर रहती है।
राउंड टेबल लेडीस सर्कल इंडिया की अध्यक्षा निधि करनानी ने बताया लेडीस सर्कल इंडिया एक इंटरनेशनल संस्था है जो 41 देशों में और भारत के लगभग 61 शहरों में काम कर रही है। इसमें 25 से 40 साल की महिलाएं हैं जो समाज के लिए काम कर रही हैं समाज में निम्न वर्गों के बच्चों की शिक्षा सुविधा और आर्थिक मदद करती आ रही हैं इसके अलावा समाज की महिलाओं को स्वावलंबन की दिशा में स्वरोजगार दिलाने के लिए प्रशिक्षण एवं आर्थिक मदद करती हैं। गरीब परिवारों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारा उद्देश्य रहा है।


