कारोबार

मैक में दूल्हा-दुल्हन एवं फैशन शो का दिखा जलवा
15-Feb-2021 5:38 PM
मैक में दूल्हा-दुल्हन एवं फैशन शो का दिखा जलवा

रायपुर, 15 फरवरी। महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज (मैक) के चेयरमेन राजेश अग्रवाल ने बताया कि शनिवार को तीन दिवसीय मैक फिस्टा का समापन समारोह आयोजित किया गया। मैक फिस्टा के द्वितीय दिन एकल एवं युगल नृत्य प्रतियोगिता का शानदार आयोजन किया गया था।

क्लॉसिकल रिमिक्स गानों पर विद्यार्थिंयों ने बढ-चढक़र प्रस्तुतियां देकर प्रतिस्पर्धा के स्तर को प्रभावशाली बना दिया। वार्षिक प्रतियोगिता की इस कड़ी में तृतीय दिन दुल्हा-दुल्हन एवं फैशन शो का आयोजन किया गया।

श्री अग्रवाल ने बताया कि कॉलेज के सबसे यादगार इस कार्यक्रम का पूरे वर्ष छात्र-छात्राओं को इंतजार रहता है। दूल्हा-दुल्हन प्रतियोगिता की थीम अपनी पसंद पर एवं फैशन शो प्रतियोगिता की थीम भारतीय पाश्चात्य मास्क (शरद एवं गर्म मौसम संकलन) पर आधारित था। कॉलेज के सभी विभागों के छात्र-छात्राओं ने रैंप पर चलकर फैशन का जलवा बिखेरा। तीन दिवसीय वार्षिक प्रतियोगिता कॉलेज के संस्कृति, विद्यार्थिंयों की भूमिका एवं कला का आईना प्रस्तुत करता है।


अन्य पोस्ट