कारोबार

मैग्नेटो में ऑर्ट आर्केडिया
12-Feb-2021 5:22 PM
   मैग्नेटो में ऑर्ट आर्केडिया

रायपुर, 12 फरवरी। मैग्नेटो द मॉल में 10 से 14 फरवरी को आर्ट आर्केडिया आयोजित किया गया है। यह एक अनोखा आर्ट एग्जीबिशन है। इसमें 14 आर्टिस्ट ने भाग लिया है। मॉल ने उभरते हुए कलाकारों के लिए यह प्लेटफार्म उपलब्ध कराया है। मॉल प्रबंधक ने बताया की मॉल को पूरी तरह से एक आर्ट गैलरी में परिवर्तित किया गया है। अनोखी पेंटिंग्स , वाल आर्ट्स और हैंडीक्राफ्ट्स ने एक्सहिबिशन में मौजूद सभी को आश्चर्यचकित कर दिया है।

शहर में लोगो की अनोखा कला को प्रदर्शित करने का यह एक सुनहरा मंच है। रंगसाजी , सिधरत बोस, जया भगवानानी, ड्र किशोर अग्रवाल , रश्मि सुंदरानी, डूडल आर्टिस्ट सृती मोहंती , रंगोली आर्टिस्ट अन्नू शर्मा ओझा, भरती सक्सेना, मंजू मिश्रा, मनीष ताम्रकार, आयुषी वर्मा आर्ट्स, डॉ.सोनिया स्वर्णकार , लाइव स्केचिंग के साथ अरविन्द यदु ने अपनी शानदार पेंटिंग्स का प्रदर्शन किया। मॉल में आर्ट एक्सहिबिशन होना अपने में एक निराली बात रही और खासकर जब इन अनोखे आर्टिस्ट्स की मौजूदगी रही तब एक्सहिबिशन में चार चाँद लग गए।


अन्य पोस्ट