कारोबार

कलिंगा विवि में पैशन मेक लाइफ परफेक्ट पुस्तक का विमोचन
09-Feb-2021 4:23 PM
कलिंगा विवि में पैशन मेक लाइफ परफेक्ट पुस्तक का विमोचन

रायपुर, 9 फरवरी। कलिंगा विश्वविद्यालय के महानिदेशक डॉ. बैजु जॉन ने बताया कि विवि में पैशन मेक लाइफ  परफेक्ट पुस्तक का विमोचन समारोह आयोजित किया गया। प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक एवं ग्राफिक डिजाइनर संयम जैन द्वारा लिखित इस पुस्तक में कलिंगा विश्वविद्यालय के कला एवं मानविकी संकाय की प्राध्यापक अविनाश कौर भी सह-लेखक के रूप में सम्मिलित हैं। उक्त पुस्तक लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध गायक अनुराग शर्मा उपस्थित थे।

डॉ. जॉन ने बताया कि नोशन प्रेस द्वारा प्रकाशित पैशन मेक लाइफ परफेक्ट के लेखक संयम जैन एक मशहूर फिल्म निर्देशक और डिजिटल मार्केटर हैं। उन्होंने सामाजिक मुद्दो पर केंद्रित अनेक प्रसिद्ध लघु फिल्मों का निर्माण किया है। वे अनेक राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं के सफल डिजिटल मार्केटर रहे हैं। वे वाइब्स-360 फैशन शो से संबन्धित है जिसे वर्ष 2018 में गिनीज बुक ऑफ  वल्र्ड रिकॉर्ड में भी स्थान मिला है। पुस्तक की सह-लेखक अविनाश कौर कलिंगा विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं कला एवं मानविकी संकाय में सहायक प्राध्यापक होने के साथ-साथ छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध मॉडल, अभिनेत्री, फैशन आइकॉन के साथ मोटीवेशनल स्पीकर के रूप में प्रसिद्ध है। जिन्हें मिस इंडिया (खादी), मिस टाईलेस ब्यूटी और मिस फैशनिस्टा जैसे सम्मानों से नवाजा गया है।

डॉ. जॉन ने बताया कि मुख्य अतिथि अनुराग शर्मा ने कहा कि संयम जैन और अविनाश कौर द्वारा लिखित यह पुस्तक युवाओं के लिए बहुत प्रेरक है। लगातार सक्रिय रहने और काम के प्रति दीवानगी से जीवन का पूर्ण आनंद लिया जा सकता है। पुस्तक के लेखकों ने बहुत संघर्ष के उपरान्त आज एक सफल जीवन और प्रसिद्धि हासिल किया है। उनके विचार निश्चित रूप से हम सभी के लिए उपयोगी सिद्ध होगा।


अन्य पोस्ट