कारोबार
20 कैरेट स्वर्ण आभूषण को हालमार्किंग की मान्यता देने पीयूष गोयल को पत्र, रायपुर सराफा एसोसिएशन
06-Feb-2021 6:00 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 6 फरवरी। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को लिखे पत्र के बारे में रायपुर सराफा एसोसिएशन अध्यक्ष हरख मालू, पवन अग्रवाल, लक्ष्मीनारायण लाहोटी, प्रहलाद सोनी व अनिल कुचेरिया ने बताया कि कम वजन होने के कारण 20 कैरेट की स्वर्ण ज्वेलरी की मांग अधिक होने के कारण इसे हॉल मार्किंग की मान्यता प्रदान करने की मांग की है।
श्री मालू ने बताया कि पूरे देश में 20 कैरेट की ज्वेलरी आम जनता द्वारा पसंद की गई डिजाइन के अनुसार 20 कैरेट में बन कर तैयार हो जाते है। श्री मालू ने बताया कि यह पूरे देश की जनता के हित में एवं सराफा व्यावसाय के हित में भी उचित प्रतीत होगा। उल्लेखनीय है कि आम उपभोक्ता के बजट के अनुसार कम वजन तथा अत्यधिक मजबूती में 20 कैरेट में अत्याधुनिक डिजाईनों में जेवर बन जाते है साथ ही पूरे देश में 20 कैरेट ज्वलेरी का उपयोग 70 प्रतिशत लोग करते है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


