कारोबार

अदाणी फाउंडेशन व युवा क्रिकेट क्लब ने आयोजित किया रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट
04-Feb-2021 5:25 PM
अदाणी फाउंडेशन व युवा क्रिकेट क्लब ने आयोजित किया रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

खरोरा, 4 फरवरी। अदाणी फाउंडेशन व युवा क्रिकेट क्लब द्वारा ग्राम राइखेड़ा के चित्तावड मैदान में रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।  इस टूर्नामेंट में अदाणी फाउंडेशन सी एस आर गतिविधियों के अंतर्गत आने वाले सभी 13 गावों की  टीमों के खिलाडिय़ों को फाउंडेशन की तरफ से क्रिकेट यूनिफॉर्म भेंट किया गया। बता दें कि 25 दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 70 से अधिक टीमें भाग ले रहीं हैं। वहीं विजेता टीम को 21 हजार का नगद पुरस्कार टूर्नामेंट के फाइनल मैच में दिया जाएगा।

प्रतियोगिता का शुभारंभ धरसीवां विधायक अनीता शर्मा, पूर्व जनपद अध्यक्ष डोगेंद्र नायक, देवव्रत नायक व सीएसआर प्रमुख ने दीप जलाकर किया।  इस दौरान विधायक ने सभी टीम को क्रिकेट यूनिफॉर्म व कैप प्रदान कर उनका हौसला बढ़ाया। कार्यक्रम में ठाकुर राम वर्मा, सरपंच प्रतिनिधि संतोष कुर्रे, जनपद सदस्य चंद्रकांत साहू व झाडूराम वर्मा तथा ब्लॉक शिक्षाधिकरी बी एल दिवांगन एवं अदाणी फाउंडेशन से अतुल गुप्ता व टीम के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमती शर्मा ने अदानी फाउंडेशन आर ई एल को युवाओं के प्रोत्साहन में भागीदारी हेतु सराहा और भविष्य में ऐसे कार्यकर्म आयोजित करते रहने की सलाह दी।


अन्य पोस्ट