कारोबार
रायपुर, 30 जनवरी। नवा रायपुर स्थित बालको मेडिकल सेंटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस वेंकट कुमार ने बताया कि 26 जनवरी को रायपुर कलेक्टर भारतीय दासन ने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, आयुष्मान भारत एवं डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत अनुकरणीय प्रदर्शन के लिए बालको मेडिकल सेंटर को प्रशंसा प्रमाण पत्र प्रदान किया।
श्री कुमार ने बताया कि कलेक्टर ने पत्र प्रदान करते हुए बालको कैंसर हॉस्पिटल रायपुर में मरीजों को दी जा रही विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाओं और हॉस्पिटल द्वारा समय-समय पर किए जा रहे सामाजिक कार्य और मरीजों को स्वास्थ्य लाभ की प्रशंसा की। यह प्रशंसा प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाली बालको मेडिकल सेंटर एकमात्र गैर सरकारी संस्था है जो वेदांता मेडिकल रिसर्च फाउंडेशन द्वारा संचालित है। हमारा उद्देश्य एक कैंसर मुक्त समाज बनाना है समाज के हर वर्ग को कैंसर जैसे जटिल बीमारी से बचाना है। इस अवसर पर 4 फरवरी से नि:शुल्क कैंसर जांच शिविर का आयोजन बाल्को मेडिकल सेंटर में किया जा रहा है।


