कारोबार
रायपुर, 29 जनवरी। आईआईआईटी के असिस्टेंट रजिस्ट्रार हरीश कुमार ने बताया कि विज्ञान-प्रौधोगिकी कार्यक्रम के चौथे संस्करण की मेजबानी सफलतापूर्वक संपन्न हुई। यह विद्यार्थियों पर केंद्रित रहने वाला एक वार्षिक आयोजन है। इस बार यह कार्यक्रम ऑनलाइन 28 जनवरी को किया गया। विज्ञान और तकनीकी का एक शानदार प्रदर्शनी और प्रतियोगिता है, जो देश भर के स्कूल के विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया जाता है। इसका लक्ष्य छात्रों को नवीनतम तकनीक की प्रगति और दुनिया भर में होने वाले नए अविष्कारों के बारें में पढऩे और सीखने के लिए प्रोत्साहित करना है।
श्री कुमार ने बताया कि इस वर्ष कुल आठ विषय थे-जीरो वेस्ट लिविंग, डिजास्टर मैनेजमेंट, पोस्ट-कोविड चुनौतियां, महिला और बाल सुरक्षा, स्मार्ट शिक्षा, स्मार्ट फोन और स्मार्ट लिविंग, हेल्थकेयर और स्वच्छता, और कृषि और ग्रामीण विकास। डॉ.पीके सिन्हा ने अपने उद्घाटन भाषण में इस बात पर प्रकाश डाला कि कैसे आईआईआईटी नया रायपुर समाज की बेहतरी के लिए अपने छात्रों और फैकल्टी के सदस्यों के माध्यम से तकनीकी विशेषज्ञता और इंस्टीटयूट के बारे में जानकारी साझा करने पर जोर देता है। उन्होंने इस अवसर पर मौजूद उत्कृष्ट अतिथि वक्ताओं का भी स्वागत किया और प्रतिभागियों के लिए एक समृद्ध दिन (एनरिचिंग डे) की कामना की।


