कारोबार

चेम्बर चुनाव, विकास पैनल की 30 को बैठक, हलचल
28-Jan-2021 5:55 PM
 चेम्बर चुनाव, विकास पैनल की 30 को बैठक, हलचल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 28 जनवरी। चेम्बर ऑफ कॉमर्स के चुनाव की गहमा गहमी  तेज हो गई है। इस कड़ी में व्यापारी विकास पैनल ने 30 तारीख को बैठक रखी है। इसमें चुनाव की रणनीति तैयार की जाएगी।

पिछले चुनाव में व्यापारी विकास पैनल दूसरे नंबर पर रहा है। आठ जिलों में व्यापारी विकास पैनल के उपाध्यक्ष और मंत्री चुनकर आए थे। मगर इस चुनाव में पैनल ने अब तक उम्मीदवार घोषित नहीं किए हैं। ऐसे में विकास पैनल के व्यापारी एकता पैनल अथवा जय व्यापार पैनल को समर्थन देने के कयास लगाए जा रहे हैं। चार तारीख से नामांकन दाखिले की प्रक्रिया शुरू होगी। इससे पहले 30 तारीख को व्यापारी विकास पैनल ने फाफाडीह के एक होटल में बैठक रखी है।

व्यापारी एकता पैनल के अध्यक्ष यूएन अग्रवाल ने पैनल के पंच कमेटियों और कोर कमेटी के सभी सदस्यों को बैठक में आमंत्रित किया है। बैठक में चुनाव को लेकर निर्णय लिया जाएगा। इससे परे व्यापारी एकता पैनल और जय व्यापार पैनल ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। एकता पैनल के अध्यक्ष उम्मीदवार योगेश अग्रवाल और जय व्यापार पैनल के अध्यक्ष उम्मीदवार अमर पारवानी, व्यापारियों का समर्थन जुटाने में लगे हैं।

बताया गया कि अगले दो-तीन दिनों में दोनों ही पैनल के उपाध्यक्ष और मंत्री प्रत्याशियों के घोषित होने की संभावना है। इसके बाद माहौल गरमाने की उम्मीद है।


अन्य पोस्ट