कारोबार
रायपुर, 28 जनवरी। आईआईआईटी के सहायक कुलसचिव हरीश कुमार ने बताया कि 72वें गणतंत्र दिवस के मौके पर आईआईआईटी के इंस्टीटयूट सोशल रिस्पोंसिबिल्टी (आईएसआर) सेल ने राष्ट्रीय सेवा योजना सेल के सहयोग से बेन्द्रीगांव में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। इस पहल के तहत उन्होंने स्वच्छता और स्वास्थ्य के महत्व पर जोर देने के लिए मास्क और सैनिटाइटर भी वितरित किए। आईआईआईटी-नया रायपुर के आईएसआर सेल ने वहां उपस्थित बच्चों को मिठाइयां भी बांटी।
श्री कुमार ने बताया कि आईआईआईटी ने एक जनसभा का आयोजन किया जहाँ पर सभी लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया और मास्क को लगाए रखा। यह जनसभा ग्राम पंचायत भवन में ग्रामीणों को स्वच्छ और हरित भारत के बारे में शिक्षित करने के लिए आयोजित की गयी। आईआईआईटी के फैकल्टी और स्टाफ के सदस्यों ने इस बात पर जोर दिया कि कैसे समाज के वंचित वर्ग को सस्ती और सुलभ स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करके और उनमे साफ़-सफाई की प्रथा, वृक्षारोपण तथा स्वच्छ और हरित भारत के सपने को पूरा करने के लिए सतत विकास को लेकर उनमें व्यवहारिक परिवर्तन लाने से इस मिशन को पूरा किया जा सकता है।


