कारोबार

तिरंगे पोशाक संग नाचा महिलाओं ने मनाया गणतंत्र दिवस
28-Jan-2021 4:22 PM
तिरंगे पोशाक संग नाचा महिलाओं ने मनाया गणतंत्र दिवस

रायपुर, 28 जनवरी। नॉर्थ अमरीका छत्तीसगढ़ एसोसिएशन (नाचा) की फाउंडर एवं मीडिया लीड दीपाली सरावगी ने बताया कि भारत के गौरव और सम्मान का जश्न मनाने के लिए नाचा की महिला विंग ने एक साथ तिरंगा फहराया।

देशभक्ति के चरम पर महिलाओं ने भारत के किसी भी तिरंगे झंडे के रंग की पोशाक पहनने का फैसला किया। टीम ने भारत के सभी चित्रों और पृष्ठभूमि स्कोर-वर्णन वीरता से युक्त एक वीडियो भी बनाया।

श्रीमती सरावगी ने बताया कि यह कोलाज और वीडियो नाचा की महिलाओं द्वारा उस दिन को मनाने के लिए एक श्रद्धांजलि था, जब भारत का संविधान लागू हुआ था। उनकी भावना थी कि ‘हम भारत से बाहर रह सकते हैं लेकिन भारत हमारे दिल से कभी बाहर नहीं होगा’। हम हमेशा छत्तीसगढिय़ा और गौरवशाली भारतीय रहेंगे।


अन्य पोस्ट