कारोबार

वेदांता एल्यूमिनियम को मोस्ट इनोवेटिव बेस्ट प्रैक्टिस
17-Jan-2021 6:00 PM
वेदांता एल्यूमिनियम को मोस्ट इनोवेटिव बेस्ट प्रैक्टिस

रायपुर, 17 जनवरी। वेदांता के सीईओ  अजय कपूरने बताया कि  एल्यूमीनियम और मूल्य संवर्धित उत्पादों (वैल्यू एडेड प्रोडक्ट्स) के भारत में सबसे बड़े निर्माता वेदांता ने डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन (डीएक्स) समिट एंड अवाड्र्स 2020 में ‘मोस्ट इनोवेटिव बेस्ट प्रैक्टिस’ अवार्ड जीता। समारोह का आयोजन सीआईआई-सेंटर फॉर डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन (सीडीटी) ने किया। डीएक्स अवार्ड डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के क्षेत्र में उद्योग जगत के उत्कृष्ट प्रयासों और उपलब्धियों को प्रदर्शित करने का प्रतिष्ठित मंच है। इसके जरिए उद्योगों को स्वयं को प्रदर्शित करने के अवसर मिलते हैं। वेदांता एल्यूमिनियम के झारसुगुड़ा संयंत्र ने डिजिटल स्मेल्टर टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में‘ मोस्ट इनोवेटिव बेस्ट प्रैक्टिस’पुरस्कार जीता है। यह भारत का पहला और दुनिया का तीसरा ऐसा संयंत्र है जहां डिजिटल स्मेल्टर तकनीक लागू है। एक ही स्थान पर स्थापित यह दुनिया का सबसे बड़ा एल्यूमिनियम स्मेल्टर भी है।

अर्थव्यवस्था में तेजी लाने और आत्म निर्भरभारत की दिशा में आगे बढऩे के लिए डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर और टेक्नोलॉजिक लइनोवेशन का लाभ लेने की थीम पर आधारित डीएक्स शिखर सम्मेलन में 300 से अधिक कंपनियों ने हिस्सा लिया। वेदांता एल्यूमिनियम ने ओडीशा के झारसुगुड़ा में अपने एल्यूमिनियम स्मेल्टर को प्रदर्शित करते हुए इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। इसमें प्रेडिक्टिव और प्रिस्क्रिप्टि व एनालिटिक्स के साथ डिजिटल ट्विन तकनीक का उपयोग किया गया है, जिससे रिमोट मॉनिटरिंग और पॉटलाइन ऑपरेशंस का नियंत्रण संभव होता है। इससे ऊर्जा दक्षता बढ़ती है, कच्चे माल की खपत कम होती है और रिमोट एडवाइजरी सिस्टम के जरिये सामग्री का अपव्यय कम होता है।

यह डाटा एनालिटिक्स की मदद से रियल टाइम डाटा और पुरानी जानकारियों का उपयोग करके अलर्ट देता है, जिससे ऑपरेशन और मैंटेनेंस टीमों को अपना काम अधिक प्रभावी ढंग से और कुशलतापूर्वक करने में मदद मिलती है। यह मशीन लर्निंग एल्गोरिदम की मदद से पॉटहेल्थ से संबंधित अलर्ट, वर्चुअल-सेंसर आधारित डोजिंगरिक में डेशन, एनोड-इफेक्ट प्रेडिक्शन आदि भी उपलब्ध कराता है। डीप लर्निंग एल्गोरिदम और विभिन्न उन्नत मॉडल तकनीकों की मदद से स्मेल्टर और पावर प्लांट दोनों पर एडवांस्ड एसेट परफॉर्मेंस मैनेजमेंट संभव होता है। ये खूबियां उद्योग में अपनी तरह की पहली विशेषताएं हैं।


अन्य पोस्ट