कारोबार

2000 रुपये भुगतान कर भारत में गैलेक्सी एस 21 पहले से बुक करें
08-Jan-2021 7:40 PM
2000 रुपये भुगतान कर भारत में गैलेक्सी एस 21 पहले से बुक करें

नई दिल्ली, 8 जनवरी | सैमसंग ने शुक्रवार को घोषित किया कि भारत में ग्राहक 2,000 रुपये की टोकन राशि देकर आगामी गैलेक्सी फ्लैगशिप को प्री-रिजर्व कर सकते हैं। आगामी गैलेक्सी फ्लैगशिप को जल्दी से प्राप्त करने के इच्छुक ग्राहक सैमसंग इंडिया के ई-स्टोर 'डब्ल्यूडबल्यूडब्लयू डॉट सैमसंग डॉट कॉम' या सैमसंग शॉप ऐप पर रिजर्वेशन कर सकते हैं।

कंपनी ने एक बयान में कहा, "प्री-रिजर्वेशन करने वाले ग्राहकों को 'नेक्स्ट गैलेक्सी वीआईपी पास' मिलेगा। जब ग्राहक बाद में डिवाइस को प्री-बुक करता है, तो डिवाइस की कीमत से 2,000 रुपये की टोकन राशि काट ली जाएगी।"

गैलेक्सी फ्लैगशिप को प्री-रिजर्व करने वाले ग्राहकों को मुफ्त में 3,849 रुपये का कवर मिलेगा।

सैमसंग के आगामी फ्लैगशिप को प्री-रिजर्व करने का विकल्प 14 जनवरी, 2021 तक उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध होगा।

दक्षिण कोरियाई दिग्गज टेक कंपनी 14 जनवरी को गैलेक्सी एस 21, गैलेक्सी एस 21 प्लस और गैलेक्सी एस 21 अल्ट्रा फोन लॉन्च करने की तैयारी में है।(आईएएनएस)

 


अन्य पोस्ट