कारोबार
रायपुर, 5 जनवरी। लुईस ब्रेल जन्म जयंती के अवसर पर सक्षम (समदृष्टि क्षमतावान विकास एवं अनुसंधान मंडल) द्वारा दिव्यांग बालिकागृह समता कॉलोनी में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन पश्चात बालक सोहम द्वारा लुईस ब्रेल की जीवनी बताई गई। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रोजगार नियोजन अधिकारी केदार पटेल थे।
श्री पटेल ने बताया कि पूरे भारत में छत्तीसगढ़ एक मात्र ऐसा राज्य है जहां दिव्यांगों के रोजगार हेतु प्रतिशत आरक्षण है। विडंबना ये है कि हमारे दिव्यंाग बच्चे उस पद पर योग्यता के अभाव में चयनित नहीं हो पाते हैं एवं पद रिक्त रह जाते है, आवश्यकता इस बात है कि उनके माता-पिता एवं शिक्षक उन्हें उस पद के योग्य बनाएं। इस अवसर पर कोरोना काल में जिन दृष्टिबाधित या अस्थि बाधित या अन्य दिव्यांगों ने अनुकरणीय कार्य किया, उन्हें सम्मानित किया गया तथा सक्षम द्वारा आन लाइन ड्रांइग प्रतियोगिता कोरोना काल मे करवाई गई थी उसमें जो विजेता थे उन्हें मंच पर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन अरविंद जोशी ने किया। कार्यक्रम में लगभग 60 दिव्यांग मौजूद थे। इस अवसर पर सक्षम जिला कार्यकारिणी के दिलीप बिसेन, संगीता चौबे, जीतमल जैन प्रीति मिश्रा एवं प्रदेश महिला प्रमुख इंदिरा जैन, सहप्रमुख सुनीता चसोरिया, प्रांत सह सचिव-संजीव सोनी, श्यामा, पदमा, अंजली एवं संगठन मंत्री रामजी रजवाड़े उपस्थित थे।


