कारोबार
कर्नाटक, 5 जनवरी। एनएमडीसी के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक सुमित देब ने बताया कि संदूर तथा होसपेट ताल्लुकों में जन स्वास्थ्य सेवाओं को सुगम बनाने के लिए को दोणिमलै काम्प्लेक्स, कर्नाटक में 10 मोबाइल मेडिकल यूनिटों (एमएमयू) को हरी झण्डी दिखाई गई।
श्री देब ने बताया कि एनएमडीसी ने 10 मेडिकल मोबाइल यूनिटों के प्रचालन के लिए आवश्यक धन प्रदान करने के लिए राज्य के प्राधिकारियों के साथ भागीदारी की। एनएमडीसी ने 3 वर्षों के लिए रूपए 10.26 करोड़ का बजट इसके लिए रखा है जिसमें से रूपए 171 लाख प्रथम किश्त के रूप में प्रदान किए गए। मेडिकल मोबाइल यूनिट, जिन्हें स्थानीय भाषा में अमृता वाहिनी कहा जाता है, सुदूरवर्ती, दुर्गम तथा वंचित क्षेत्रों में निवास कर रहे लोगों के द्वार पर मूलभूत स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करेंगी। श्री देब ने बताया कि एनमएडीसी अपनी खानों एवं उसके आसपास निवास कर रहे लोगों के जीवन तथा स्वास्थ्य में सुधार के लिए निष्ठापूर्वक प्रयास करता है। इसी दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए ये मोबाइल मेडिकल यूनिटें संदूर तथा होसपेट जैसे सुदूरवर्ती क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुंच बढ़ाएंगी। इस पुनीत अवसर को प्रदान करने एवं अपना सहयोग देने के लिए हम राज्य प्राधिकारियों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हैं।


