कारोबार

हुंडई मोटर इंडिया फाउंडेशन का एच-सोशल क्रिएटर
30-Dec-2020 6:00 PM
हुंडई मोटर इंडिया फाउंडेशन का एच-सोशल क्रिएटर

रायपुर, 30 दिसंबर। हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड की परोपकार से जुड़ी इकाई हुंडई मोटर इंडिया फाउंडेशन (एचएमआईएफ)ने वैश्विक स्तर पर प्रसिद्धएच-सोशल क्रिएटर के दूसरे संस्करण का एलान किया है। यह युवाओं को जोडऩे का एक सीएसआर प्रोग्राम है। एच-सोशल क्रिएटर ने पिछले साल भारत में अपनी शुरुआत की थी। कार्यक्रम का आयोजन पहली बार कोरिया में हुंडई मोटर कंपनी ने2015 में किया था।

एच-सोशल क्रिएटर सोशल इनोवेटर्स और फ्यूचर थिंकर्स को तैयार करने का एक यूथ कॉन्टेक्ट प्रोग्राम है।  इस प्लेटफॉर्म पर स्नातक या स्नातकोत्तर छात्रों को चार श्रेणियों में से किसी एक से जुड़ा इनोवेटिव आइडिया विकसित करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। इन श्रेणियों में सडक़ सुरक्षा, पर्यावरण, स्वच्छ भारत एवं इस साल जोड़ी गई स्वास्थ्य की श्रेणी शामिल है।

 

 


अन्य पोस्ट