कारोबार
रायपुर, 27 दिसंबर। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के प्रदेश अध्यक्ष अमर परवानी, कार्यकारी अध्यक्ष मंगेलाल मालू, विक्रम सिंहदेव, महामंत्री जितेंद्र दोषी, कार्यकारी महामंत्री परमानंद जैन एवं कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि विगत दिनों वर्ष 16-17 के एनुअल असेसमेंट फॉर्म 18 एवं वित्त वर्ष 15-16 के रेगुलर असेसमेंट की तिथि बढ़ाने के लिए कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, छत्तीसगढ़ सेल्सटैक्स बार काउंसिल, रायपुर सेल्सटैक्स बार एसोसिएशन व इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया की रायपुर शाखा की सहभागिता से एक वर्चुअल मीटिंग वाणिज्य कर मंत्री टी एस सिंहदेव के साथ संपन्न हुई थी। जिसमें पूरे प्रदेश से बहुत से व्यापारी, व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधी, कर सलाहकार, सी.ए. एवं अधिवक्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए थे।
कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी ने बताया कि कैट सी.जी. चैप्टर ने वार्षिक रिटर्न फॉर्म 18 भरने की तिथि को आगे बढ़ाने के लिए वाणिज्यिक कर मंत्री टी.एस. सिंहदेव से आग्रह किया था। वाणिज्यिक कर अधिनियम के अंतर्गत वर्ष 15-16 के कर निर्धारण की समय सीमा जो की 31/12/2020 तक है तथा वर्ष 16-17 के वार्षिक रिटर्न फॉर्म 18 के भरने की समय सीमा जो की 30/11/2020 थी।
श्री पारवानी ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन के वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा आज जारी अधिसूचना के तहत वर्ष 15-16 के कर निर्धारण एवं 16-17 के वार्षिक रिटर्न फॉर्म 18 के भरने की समय सीमा अब बढ़ाकर 31/01/2021 तक कर दी गई है। जिस पर उन्होनें ने आगे कहा कि वार्षिक रिटर्न फॉर्म 18 भरने की तिथि को आगे बढ़ाने के लिए कैट सी.जी. चैप्टर ने वाणिज्यिक कर मंत्री टी.एस. सिंहदेव, गौरव द्विवेदी, प्रमुख सचिव, राज्य जी.एस.टी. छत्तीसगढ़ शासन एवं रानू साहू , कमिश्नर राज्य जी.एस.टी. छत्तीसगढ़ शासन का आभार व्यक्त करता है।


