कारोबार
रायपुर, 27 दिसंबर। रायपुर सराफा एसोसिएशन अध्यक्ष हरख मालू ने बताया कि जेम्स एंड ज्वैलरी पर 3 वर्षीय पाठ्यक्रम शीघ्र प्रारंभ करने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर उच्च शिक्षा सचिव धनंजय देवांगन से भेंट कर उसके उपयोगिता पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय में जेम्स एंड ज्वेलरी पर 3 वर्ष पाठ्यक्रम प्रारंभ होने से स्थानीय युवाओं को रोजगार, छत्तीसगढ़ में स्थित प्रचुर खनिज संपदा का प्रदेश के हित में उपयोग एवं शासन को राजस्व में वृद्धि होगी। छत्तीसगढ़ राज्य में रत्न के कटिंग एवं पॉलीशिंग का हब बन जाएगा।
श्री मालू ने बताया कि सराफा एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री से मिलकर जेम्स एंड ज्वेलरी पर 3 वर्षीय पाठ्यक्रम प्रारंभ करने पर विस्तृत चर्चा की थी जिस पर मुख्यमंत्री ने सकारात्मक रुख अपनाते हुए तत्काल विभाग के उच्च अधिकारियों को पाठ्यक्रम प्रारंभ करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे। लक्ष्मीनारायण लाहोटी, संजय कानूगा, अनिल कुचेरिया, देवेंद्र सोनी और रविकांत लूंकड़ भी प्रतिनिधिमंडल में शामिल थे।


