कारोबार
जीके होण्डा ने मनाई 11वीं वर्षगांठ
26-Dec-2020 2:23 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 26 दिसंबर। होण्डा मोटर साइकिल एंव स्कूटर इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड के तेलीबांधा स्थित अधीकृत विक्रेता जी.के. होण्डा के महाप्रबंधक मनतोष कुमार ने बताया कि जी.के. होण्डा ने अपनी 11 वी वर्षगांठ बडी धूमधाम से ग्राहकों के साथ मनाई। इस विशिष्ट अवसर पर ग्राहकों के लिए विशेष तौर पर नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया एंव नवीन वाहन की खरीदी पर आकर्षक उपहार एंव आफॅर प्रदान किये गये। जी.के.होण्डा के प्रमुख पुनीत परवानी इस षुभ अवसर पर अपस्थित थे, इस कामयाब सफर के लिए अपने 80 हजार संतुष्ट ग्राहकों को धन्यवाद अर्पित किया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


