कारोबार

जेसीआई वामा कैपिटल शपथ ग्रहण व अवार्ड नाईट
25-Dec-2020 4:06 PM
जेसीआई वामा कैपिटल शपथ ग्रहण व अवार्ड नाईट

रायपुर, 25 दिसंबर। जेसीआई वामा कैपिटल द्वारा वर्ष 2020 का वार्षिक अवार्ड नाईट का आयोजन मेक कॉलेज ऑडिटोरियम में किया गया।  इसमें वर्ष भर उत्कृष्ट  कार्य करने वाले सदस्यों को अध्यक्ष जेसी शीतल उपाध्याय द्वारा सम्मानित किया गया। वर्ष भर विभिन्न क्षेत्र जैसे समाज सेवा, ट्रेनिंग, पर्सनालिटी डेवलपमेंट इत्यादि क्षेत्रों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए, जिसमें सर्वोत्तम कार्य करने हेतु जेसी नीलीमा श्रीवास्तव को उत्कृष्ट जेसी सम्मान से नवाजा गया।

जेसीआई का सर्वोच्चतम सम्मान कमलपत्र जेसी जया अरोरा को  जेसीआई वामा कैपिटल की प्रगति के लिए दिए गए। वर्ष 2021 के शपथ ग्रहण समारोह में नवनिर्वाचित अध्यक्ष जेसी आस्था गुप्ता अपनी नई कार्यकारिणी के साथ शपथ ली। साथ ही 35 नए सदस्य भी जेसीआई वामा कैपिटल की सदस्यता ग्रहण की। 

कार्यक्रम का संचालन जेसीआई वामा कैपिटल की चैप्टर कोर्डिनेटर जेसी लेना वढेर द्वारा किया गया। इस दौरान केरेला से जेसीआई इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेसी अनीश मैथयू विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहें। जेसीआई सीनेट बोर्ड डायरेक्टर जेसीआई सीनेटर राजेश अग्रवाल कार्यक्रम के कीनोट स्पीकर शामिल हुए। गेस्ट ऑफ हॉनर नेशनल डायरेक्टर बिक्टजनेस जेसी राजेश सराफ रहे।


अन्य पोस्ट