कारोबार

रोटरी रायपुर ग्रेटर ने जरूरतमंदों को मास्क, चॉकलेट, चिप्स दिए
23-Dec-2020 2:16 PM
रोटरी रायपुर ग्रेटर ने जरूरतमंदों को मास्क, चॉकलेट, चिप्स दिए

रायपुर, 23 दिसंबर। रोटरी क्लब ऑफ़ रायपुर ग्रेटर के  अध्यक्ष ऋषि गुप्ता ने बताया कि क्लब ने शंकर नगर स्थित यादवपारा बस्ती के बच्चों को चिप्स, चॉकलेट और बस्ती वासियों को मास्क  वितरित किए। इस समारोह में मुख्य रूप से ऋषि गुप्ता, राम प्रजापति, रंजन नत्थानी, रविकांत यादव, राजेश चौरसिया, प्रीतपाल अरोरा, पूजा अग्रवाल, मिताली यादव एवं हरीश सिंघानिया उपस्थित थे। 


अन्य पोस्ट