कारोबार
मुंबई, 14 दिसंबर | देश के शेयर बाजार में सोमवार को मजबूत कारोबारी रुझानों के बीच प्रमुख संवेदी सूचकांकों ने फिर बुलंदी का नया रिकॉर्ड बनाया। सेंसेक्स 154.45 अंकों यानी 0.34 फीसदी की बढ़त के साथ रिकॉर्ड 46,253.46 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी बीते सत्र से 44.30 अंकों यानी 0.33 फीसदी की बढ़त के साथ 13,558.15 पर ठहरा। विदेशी बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों से घरेलू शेयर बाजार में सप्ताह की शुरूआत मजबूती के साथ हुई, हालांकि कारोबार के दौरान उतार-चढ़ाव का दौर बना रहा।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र के मुकाबले 185.69 अंकों की तेजी के साथ 46,284.70 पर खुला और रिकॉर्ड ऊंचाई 46,373.34 तक चढ़ा, जबकि निचला स्तर 45,951.53 रहा।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 57.6 अंकों की बढ़त के साथ 13,571.45 खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 13,597.50 तक चढ़ा, जबकि इसका निचला सतर 13,472.45 रहा।
बीएसई मिडकैप सूचकांक बीते सत्र से 137.57 अंकों यानी 0.79 फीसदी की तेजी के साथ 17,658.89 पर बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप सूचकांक बीते सत्र से 130.64 अंकों यानी 0.74 फीसदी की तेजी के साथ 17,683.22 पर बंद हुआ।
बीएसई के 30 शेयरों में से 19 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 11 शेयरों में गिरावट रही।
सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों में ओएनजीसी (4.91 फीसदी), एलएंडटी (4.61 फीसदी), एनटीपीसी (2.51 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (2.07 फीसदी) और सनफार्मा (1.42 फीसदी) शामिल रहे।
सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच शेयरों में एमएंडएम (1.98 फीसदी), बजाज ऑटो (1.17 फीसदी), टेक महिंद्रा (1.14 फीसदी), बजाज फिनसर्व (1.06 फीसदी) और एचडीएफसी बैंक (0.90 फीसदी) शामिल रहे। (आईएएनएस)


