कारोबार

अमेजन लेकर आया एप्पल डे सेल, आईफोन 11 सहित अन्य उत्पादों पर मिलेगी छूट
11-Dec-2020 4:49 PM
अमेजन लेकर आया एप्पल डे सेल, आईफोन 11 सहित अन्य उत्पादों पर मिलेगी छूट

नई दिल्ली, 11 दिसम्बर| अमेजन डॉट इन ने शुक्रवार को एप्पल डेज सेल का ऐलान किया है, जिसके तहत कई तरह के आकर्षक डील लाए गए हैं और साथ ही आईफोन 11 सीरीज, आईफोन 7 सहित और भी कई उत्पादों पर डिस्कांउट दिए जाएंगे। कंपनी के मुताबिक, एप्पल डेज 16 दिसंबर तक लागू रहेगा, जिसमें भाग लिए हुए सभी ब्रांड और विक्रेताओं की तरफ से लुभावने ऑफर दिए जाएंगे।

एप्पल डेज सेल में ग्राहक 2,900 रुपये की छूट के साथ 51,999 रुपये में आईफोन 11 को खरीद पाएंगे। इसके अलावा ग्राहक येस बैंक क्रेडिट कार्ड ईएमआई लेनदेन पर 1,750 रुपये की अतिरिक्त छूट का लाभ उठा सकते हैं।

इस दौरान आईफोन 7 को अब तक के सबसे कम कीमत 23,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। आईपैड मिनी में भी 5,000 तक की छूट रहेगी और अगर आप एचडीएफसी डेबिट और क्रेडिट कार्डस पर खरीददारी करेंगे, तो 3,000 रुपये के अतिरिक्त छूट का लाभ उठा सकेंगे।

एचडीएफसी डेबिट और क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर एप्पल मैकबुक प्रो पर 6,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी प्राप्त कर सकते हैं। (आईएएनएस)
 


अन्य पोस्ट