कारोबार
गूगल स्मार्ट होम डिवाइसेज के लिए सैमसंग से साझेदारी की घोषणा की
08-Dec-2020 9:05 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नई दिल्ली, 8 दिसंबर | गूगल ने मंगलवार को घोषणा की कि असिस्टेंट और नेस्ट डिवाइसेज को अब आप घरों में सैमसंग स्मार्ट डिवाइसेज के साथ ज्यादा आसानी से इंटरऑपरेट कर पाएंगे। उपयोगकर्ता मार्टथिंग्स एप के साथ नेस्ट कैमरा, थर्मोस्टैट्स और डोरबेल जैसे नेस्ट डिवाइसेज का एक्सेस और कंट्रोल कर सकेंगे और यहां तक कि सैमसंग स्मार्ट होम डिवाइसेज के जरिए स्मार्ट टीवी और रेफ्रिजरेटर की तरह।
कंपनी ने एक बयान में कहा, "अब आपके पास अपने स्मार्ट घर को नियंत्रित करने के लिए अधिक तरीके और अधिक अवसर होंगे।"
गूगल ने कहा कि वह एंड्रॉयड 11 के अपने पसंदीदा फीचर्स में से एक को सैमसंग के नए गैलेक्सी स्मार्टफोन्स में लाने के लिए काम कर रहा है। (आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


