कारोबार
रायपुर, 28 जनवरी। राजकुमार कॉलेज के उप प्राचार्य शिवेंद्र नाथ शाह देव ने बताया कि राजकुमार कॉलेज में भारत का 77वां गणतंत्र दिवस अत्यंत उत्साह, गर्व और गरिमा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राजा त्रिबिक्रम चंद्र देब (बड़ंबा), अध्यक्ष, जनरल काउंसिल, राजकुमार कॉलेज सोसाइटी द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुआ।
श्री देव ने बताया कि राष्ट्रगान की गूँज ने पूरे परिसर को राष्ट्रीय एकता की भावना से सराबोर कर दिया। इस अवसर पर विद्यालय की एनसीसी इकाई द्वारा प्रस्तुत गार्ड ऑफ ऑनर ने समारोह की भव्यता और अनुशासन में चार चाँद लगा दिए। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत टैगोर हाउस के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत हृदयस्पर्शी वॉइसेज ऑफ द प्रिएम्बल (प्रस्तावना की आवाज़ें) से हुई।
श्री देव ने बताया कि इसके पश्चात जूनियर स्कूल के छात्रों ने देशभक्ति गीतों की मधुर प्रस्तुति दी। मंच पर सत्यमेव जयते और सत्याग्रह की धुन जैसे प्रेरणादायक नाटकों और प्रदर्शनों के माध्यम से सत्य और अहिंसा के दर्शन को जीवंत किया गया। सीनियर विंग के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत अतुल्य भारत नृत्य और गर्ल्स बोर्डिंग हाउस की छात्राओं द्वारा मिले सुर मेरा तुम्हारा की प्रस्तुति ने भारत की विविधता में एकता का अद्भुत संदेश दिया। साथ ही, कक्षा 11वीं के छात्रों ने सशक्त भारत के निर्माण में युवाओं की भूमिका पर ओजस्वी भाषण दिए।
प्राचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल अविनाश सिंह ने विद्यार्थियों को लोकतांत्रिक मूल्यों, समानता और उत्तरदायित्व के प्रति जागरूक किया। उन्होंने राष्ट्र निर्माण में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका पर बल देते हुए उन्हें समाज में सकारात्मक योगदान देने के लिए प्रेरित किया।


