कारोबार
कलेक्टर द्वारा शिविर अवलोकन-प्रशंसा
कांकेर, 28 जनवरी। जे.पी.इंटरनेशनल स्कूल के प्राचार्य रितेश चौबे ने बताया कि बच्चों का स्वस्थ भविष्य किसी भी सशक्त समाज की नींव होता है। इसी सोच को साकार करते हुए जेपी इंटरनेशनल स्कूल के छात्रावास में निवासरत छात्र-छात्राओं के लिए 27 जनवरी को एक विशेष निवारक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।
श्री चौबे ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य छात्रों में संभावित स्वास्थ्य समस्याओं की समय रहते पहचान कर उनके शारीरिक एवं मानसिक विकास को सुनिश्चित करना रहा। विद्यालय परिसर में आयोजित इस शिविर का अवलोकन कलेक्टर नीलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने किया और संस्था के इस प्रयास की मुक्त कंठ से सराहना किया। जेपी इंटरनेशनल स्कूल परिसर में आयोजित इस शिविर का संचालन स्वास्थ्य साथी संस्था द्वारा किया गया, जिसमें एम्स से प्रशिक्षित डॉक्टरों की टीम ने अपनी सेवाएं दीं।
श्री चौबे ने बताया कि इस टीम का नेतृत्व वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. तन्मय मोतीवाला ने किया। शिविर के दौरान छात्रावास में निवासरत 400 से अधिक छात्र-छात्राओं का अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरणों की सहायता से विस्तृत स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य जांच शिविर में बच्चों के संपूर्ण स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए विभिन्न महत्वपूर्ण मापदंडों को शामिल किया गया।
श्री चौबे ने बताया कि जांच के अंतर्गत शारीरिक माप, बाल रोग, बाल शल्य चिकित्सा, कान-नाक-गला, नेत्र रोग, दंत चिकित्सा और पोषण संबंधी परीक्षण किए गए। विशेषज्ञ डॉक्टरों ने प्रत्येक छात्र की व्यक्तिगत जांच कर आवश्यक परामर्श भी दिया। इसके साथ ही जिन बच्चों में किसी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या की संभावना पाई गई, उन्हें आगे की जांच एवं उपचार के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया गया।
श्री चौबे ने बताया कि जेपी इंटरनेशनल स्कूल में हम शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर विशेष ध्यान देते हैं। यह स्वास्थ्य शिविर हमारे उसी प्रयास का हिस्सा है।


