कारोबार
रायपुर, 28 जनवरी। प्रगति कॉलेज में 26 जनवरी को 77वां गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत प्राचार्य द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने और राष्ट्रगान के साथ हुई।
कॉलेज प्राचार्या ने बताया कि हमारा देश महान है, और हमारा इस देश के नागरिक होने पर गर्व महसूस करते हैं। आइए, हम सब मिलकर एक ऐसे भारत का निर्माण करें जो सभी के लिए समान अवसर प्रदान करें और विश्व में शाति और प्रगति का प्रतीक बने। छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसमें देशभक्ति गीत, कविताएं और भाषण ने सभी का मन मोह लिया। लेकिन इस बार का मुख्य आकर्षण कॉलेज प्रांगण में आयोजित फन फेयर रहा। कार्यक्रम का समापन मिष्ठान वितरण के साथ हुआ।
प्राचार्या ने बताया कि औपचारिक कार्यक्रम के बाद, कॉलेज परिसर एक मेले में तब्दील हो गया। छात्रों के द्वारा विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाए गए थे जिसमें व्यंजन स्टॉल में प्रसिद्ध व्यंजन जैसे भेलपुरी, चार्ट, राज कचौरी, लस्सी, बिरयानी, चाइनीज पकौड़ा, वेज कटलेट, कुल्फी ओर कुल्हड़ वाली चाय के स्टॉल लगाए। जहां अभिभावकों और छात्रों की भारी भीड़ उमड़ी। गेम जोन ष्रिंग टॉस, गन शॉट और लकी ड्रॉ जैसे खेलों ने बच्चों के साथ-साथ बड़ों का भी खूब मनोरंजन किया। इस फन फेयर का उद्देश्य बच्चों में उद्यमिता और टीम वर्क की भावना को बढ़ावा देना था।


