कारोबार
अब तक 14 हजार से ज्यादा वाहनों की बिक्री
एक साथ मारुति की 100 कारों की हुई डिलीवरी
रायपुर, 28 जनवरी। राडा ने बताया कि राजधानी के श्रीराम बिजनेस पार्क में चल रहे रायपुर ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन के राडा ऑटो एक्सपो-26 को जबर्दस्त प्रतिसाद मिल रहा है। मंगलवार आठवें दिन तक 14 हजार से ज्यादा वाहनों की बिक्री हो चुकी । इससे पहले सोमवार को रिपब्लिक डे के अवसर पर पूरा शहर एक्सपो स्थल पर उमड़ पड़ा।
राडा ने बताया कि जहां टीवीएस के स्टंट शो ने रोमांचित किया, वहीं राडा के स्टेज पर फैशन शो का जलवा बिखरा। मंगलवार को एक्सपो में मारुति सुजुकी कंपनी ने धूम मचाई। मारुति सुजुकी कंपनी के 100 विक्टोरिस कार की एक साथ डिलीवरी हुई। एक्सपो के विक्टोरिस जोन के उद्घाटन के साथ ही विक्टोरिस कार की भव्य लॉन्चिंग भी हुई।
राडा ने बताया कि इस दौरान मारुति सुज़ुकी इंडिया लिमिटेड के साउथ ईस्ट ज़ोन के श्री देबज्योति दत्ता एवं मारुति सुज़ुकी एरीना के साउथ ईस्ट ज़ोन के सुरेश बाबू एवं मारुति सुजुकी कंपनी के अन्य अधिकारियों, मारुति सुजुकी कंपनी के डीलर और स्काई ऑटोमोबाइल के डायरेक्टर अनिल अग्रवाल, विश्वभारती ऑटोमोबाइल के डायरेक्टर यशवंत अग्रवाल, राडा के अध्यक्ष श्री रविन्द्र भसीन, उपाध्यक्ष कैलाश खेमानी समेत अन्य मौजूद रहे।
राडा ने बताया कि मंगलवार को मुख्यअतिथि मशहूर उद्योगपति एवं सारडा ग्रुप के चेयरमैन श्री कमल सारडा एवं छत्तीसगढ़ अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा थे। उन्होंने राडा के आयोजन की जमकर सराहना की। श्री सारडा और श्री छावड़ा ने स्टॉलों का भ्रमण किया।


