कारोबार

प्रसूति एंटिनटल एवं पोस्टनटल फिजीयोथेरेपी पर शासकीय महावि. में राष्ट्र स्तरीय कार्यशाला
28-Dec-2025 3:27 PM
प्रसूति एंटिनटल एवं पोस्टनटल फिजीयोथेरेपी पर शासकीय महावि. में राष्ट्र स्तरीय कार्यशाला

रायपुर, 28 दिसंबर। शासकीय फिज़ीयोथेरेपी महाविद्यालय ने बताया कि प्रसूति एंटिनटल एवं पोस्टनटल फिज़ीयोथेरेपी विषय पर दो-दिवसीय राष्ट्र-स्तरीय कार्यशाला का आयोजन फिज़ीयोथेरेपी हॉल, डॉ भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय, रायपुर में किया गया। प्राचार्य, डॉ रोहित राजपूत ने स्वागत सम्बोधन दिया।

डॉ. राजपूत ने बताया कि कार्यशाला में शासकीय फिज़ीयोथेरेपी महाविद्यालय, रायपुर के छात्र- छात्राओं के साथ छत्तीसगढ़ एवं विभिन्न राज्यों से आए अन्य फिज़ीयोथेरेपिस्ट भी शामिल हुए।  विषय विशेषज्ञ के रूप में आयीं वरिष्ठ फिज़ीयोथेरेपिस्ट डॉ शगुफ़्ता परवीन, एपीटी (प्रसूति एवं स्त्री रोग), संचालिका, हरवेल्नेस, बेंगलुरु, कर्नाटकाने प्रसूति एवं स्त्री रोग में फिज़ीयोथेरेपी के महत्व पर प्रकाश डाला।

डॉ शगुफ़्ता ने बताया कि गर्भावस्था के दौरान विशेषज्ञों के परामर्श अनुसार सही व्यायाम, माँ और होने वाले बच्चे के लिए अत्यंत लाभकारी है। इससे प्रसव के आसान होने की सम्भावनाएँ बढ़ जाती हैं। साथ ही प्रसव पश्चात होने वाली कठिनाइयाँ जैसे कमर दर्द, पीठ दर्द की तकलीफ़ भी कम रहती है।

उन्होंने गर्भवती महिलाओं में होने वाले परिवर्तन, गर्भवती महिलाओं का आँकलन कर गर्भावस्था के पहले तीन महीने, बीच के तीन महीने और आखऱिी तीन महीनों में लाभदायक व्यायाम, प्रसूति पश्चात नॉर्मल डेलिवेरी एवं सीजरीयन डेलिवेरी के बाद उपयोगी फिज़ीयोथेरेपी जैसे ज्वलंत विषयों पर विस्तृत जानकारी दी।


अन्य पोस्ट