कारोबार

एक मंच पर मुफ्त पंजीकरण से लेकर वित्तीय सहायता तक की मिलेगी सुविधा-छग चेम्बर
30-Jun-2025 2:44 PM
एक मंच पर मुफ्त पंजीकरण से लेकर वित्तीय सहायता तक की मिलेगी सुविधा-छग चेम्बर

एमएसएमई महोत्सव का हुआ सफल आयोजन

रायपुर, 30 जून।  छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज और इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) के संयुक्त तत्वावधान में आज चेंबर भवन में एमएसएमई महोत्सव  का सफल आयोजन हुआ। अंतर्राष्ट्रीय एमएसएमई दिवस के अवसर पर आयोजित इस महोत्सव का उद्देश्य सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों (एमएसएमई) को एक ही मंच पर नि:शुल्क पंजीकरण से लेकर वित्तीय सहायता तक की सुविधा मिली।

श्री थौरानी ने बताया कि एमएसएमई उद्योगों को बढ़ावा देने से प्रदेश में व्यापार बढ़ेगा और अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि ऐसे आयोजन प्रदेश के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। कार्यक्रम  के दौरान प्रदेश में नवीन संयंत्र स्थापना में सरलता लाने हेतु उद्यमियों की निम्नलिखित विशेष मांगों के तहत छत्तीसगढ़ में होने वाली औद्योगिक क्रांति को बल देने चेम्बर द्वारा उद्योग सचिव रजत कुमार जी को ज्ञापन सौंपा गया जो निम्नानुसार है:-

श्री थौरानी ने बताया कि केपिटल सब्सिडी का नोटिफिकेशन नहीं आया है। यूनिट लगाने वाले को टीएनसीपी से एप्रूवल लेने में बड़ी दिक्कत आती है। इनके लिये एकल खिडक़ी प्रणाली को सुचारू रूप से लागू कर मानिटरिंग की जानी चाहिए। हर जिला इकाई में इंडस्ट्रीयल पार्क घोषित की जाकर त्वरित कियान्वयन होना चाहिए। इंटीग्रेटेड सिंगल विंडो सिस्टम को पूर्ण सक्षम बनाया जावे। कार्यक्रम में उद्योग सचिव, श्री रजत कुमार ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने प्रदेश में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों (एमएसएमई) को बढ़ावा देने के संबंध में अपने महत्वपूर्ण विचार व्यक्त किए और उद्यमियों को सरकार द्वारा प्रदान की जा रही विभिन्न सुविधाओं से अवगत कराया।

 

श्री कुमार ने बताया कि एमएसएमई क्षेत्र किसी भी अर्थव्यवस्था की रीढ़ होती है और छत्तीसगढ़ सरकार इस क्षेत्र के विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने जोर दिया कि प्रदेश में एमएसएमई के विकास से न केवल रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी नई गति मिलेगी।

श्री थौरानी ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान उद्योग सचिव श्री रजत कुमार ने उद्यमियों द्वारा पूछे गए सवालों का भी निराकरण किया। उन्होंने उद्यमियों की शंकाओं और समस्याओं को गंभीरता से सुना और उन्हें तत्काल समाधान या उचित मार्गदर्शन प्रदान किया। उद्योग सचिव से मांग की कि एमएसएमई फेसिलिटेशन कौंसिल में टेऊडर्स को भी जोड़ा जावे ताकि उसका लाभ टेऊडर्स को मिल सके। उद्योग सचिव से राज्य सरकार की उद्यम क्रांति की योजनाओं की भी जानकारी ली।

श्री थौरानी ने बताया कियह सत्र उद्यमियों के लिए बेहद लाभकारी रहा, क्योंकि उन्हें सीधे सरकार के शीर्ष प्रतिनिधि से अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त करने का अवसर मिला।


अन्य पोस्ट