कारोबार

सुयश हॉस्पिटल ने मनाया आजादी का 78वां राष्ट्रपर्व
21-Aug-2024 3:30 PM
सुयश हॉस्पिटल ने मनाया आजादी का 78वां राष्ट्रपर्व

रायपुर, 21 अगस्त। सुयश हॉस्पिटल ने बताया कि स्वंत्रता दिवस के 78वां आज़ादी का राष्ट्रपर्व सुयश हॉस्पिटल में मनाया गया, इस उपलक्ष में सुयश हॉस्पिटल के डायरेक्टर,डॉ नितिन गोयल, डॉ मनोज लाहोटी एवं डॉ विवेक केशरवानी, चिकित्षकगण , सुयश हॉस्पिटल के प्रशासनिक अधिकारीगण, समस्त कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्तिथ थे।

हॉस्पिटल ने बताया कि डॉ मनोज लाहोटी द्वारा ध्वजारोहण किया गया, इस राष्ट्रीय पर्व पर उन्होंने राष्ट्र नायकों को याद किया जिन्होंने अपना सर्वोच्च बलिदान देकर देश को आजाद कराया जी किया गया. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सुयश स्टाफ द्वारा देशभक्ति गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर उत्कृस्ट कार्य करने के लिए हॉस्पिटल के विभिन विभाग के कर्मचारियों को डायरेक्टर डॉ विवेक केशरवानी जी एवं डॉ मनोज लाहोटी ने स्मृति चिन्ह प्रदान किए।
 


अन्य पोस्ट