कारोबार
छत्तीसगढ़ के चिकित्सकों को अगली पीढ़ी की तकनीकों में सक्षम बनाने प्रतिबद्ध-डॉ. दवे
रायपुर, 16 नवंबर। डॉ. संदीप दवे मैनेजिंग एवं मेडिकल डायरेक्टर, रामकृष्ण केयर अस्पताल ने बताया कि अस्पताल ने इंट्यूटिव, जो रोबोटिक-असिस्टेड सर्जरी के क्षेत्र में वैश्विक अग्रणी है, के सहयोग से अपनी 5वीं मंजि़ल के कॉन्फ्ऱेंस हॉल में रोबोटिक स्त्रीरोग शल्य चिकित्सा पर अपनी तरह का पहला ष्टरूश्व और लाइव वर्कशॉप सफलतापूर्वक आयोजित किया।
डॉ. दवे ने बताया कि इस महत्वपूर्ण आयोजन में जटिल स्त्रीरोग संबंधी मामलों की लाइव रोबोटिक सर्जरी प्रदर्शित की गई, जिनमें रेडिकल हिस्टेरेक्टॉमी, ओवरीयन सिस्टेक्टॉमी और बड़े फायब्रॉइड के लिए हिस्टेरेक्टॉमी सहित कई चुनौतीपूर्ण प्रक्रियाएँ शामिल थीं—जो न्यूनतम इनवेसिव रोबोटिक सर्जरी की नवीनतम प्रगति को दर्शाती हैं। रामकृष्ण केयर अस्पताल ने एक ही दिन में 6 रोबोटिक सर्जरी करके एक और उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की।
डॉ. दवे ने बताया कि कार्यशाला में वरिष्ठ स्त्रीरोग विशेषज्ञ जैसे डॉ. मोनिका अग्रवाल, डॉ. नीना गुआ, डॉ. पलक गवरी, डॉ. प्रीति साहा, डॉ. अंशु गुप्ता तथा युवा सर्जन जैसे डॉ. उमा त्रिपाठी, डॉ. मृणालिनी अग्रवाल और डॉ. किशन चिरानिया ने प्रत्यक्ष रूप से भाग लिया और इन उन्नत प्रक्रियाओं का अवलोकन किया। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी किया गया, जिसमें 250 से अधिक डॉक्टर—रेजिड़ेंट्स, जूनियर डॉक्टर, कंसल्टेंट्स और सर्जन—देश-विदेश से जुड़े और 500+ रोबोटिक सर्जरी करने वाले विशेषज्ञ डॉ. संदीप दवे से सीखने का अवसर प्राप्त किया।
डॉ. दवे ने बताया कि रामकृष्ण केयर अस्पताल की उत्कृष्ट रोगी देखभाल और पूरे कार्यशाला के दौरान सुचारू प्रबंधन ने व्यापक प्रशंसा प्राप्त की, जो रोबोटिक सर्जिकल तकनीक में अस्पताल की विशेषज्ञता और दक्षता को दर्शाता है। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य था—चिकित्सीय ज्ञान बढ़ाना, शल्य कौशल को उन्नत करना, और रोबोटिक-असिस्टेड न्यूनतम इनवेसिव सर्जरी में नवीनतम तकनीकों का व्यापक अनुभव प्रदान करना।
डॉ. दवे ने बताया कि इस शैक्षणिक कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ भर से प्रतिष्ठित स्त्रीरोग विशेषज्ञ, सर्जन, स्नातकोत्तर विद्यार्थी और चिकित्सा पेशेवर एकत्रित हुए। प्रतिभागियों ने लाइव डेमो देखे, विशेषज्ञों से चर्चा की, और जाना कि आधुनिक स्त्रीरोग चिकित्सा में रोबोटिक तकनीक कैसे सर्जरी की सटीकता, सुरक्षा और पोस्ट-ऑपरेटिव रिकवरी को परिवर्तित कर रही है। रामकृष्ण ष्ट्रक्रश्व अस्पताल का 500 रोबोटिक सर्जरी का ऐतिहासिक पड़ाव, जिसने इसे मध्य भारत के प्रमुख उन्नत रोबोटिक सर्जरी केंद्रों में स्थापित कर दिया है। यह उपलब्धि विश्वस्तरीय, तकनीक-प्रधान स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करने के प्रति अस्पताल की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।


