कारोबार

कांकेर, 21 अगस्त। जेपी इंटरनेशनल स्कूल ने बताया कि 78 वां स्वतन्त्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर हमारे शहर कांकेर की श्रीमती अनुप्रिया मंडल क्रिकेट खिलाडी एवं कोच मंचस्थ थी जिन्होंने कांकेर जैसे छोटे शहर से निकलकर भारत पटल पर नाम कर हम सबको गौरवान्वित किया।
स्कूल ने बताया कि कार्यक्रम की प्रथम कड़ी में ने शहीदों की याद में बनाए गए स्मारक मुख्य अतिथि श्रीमति अनुप्रिया मंडल, विद्यालय के सदस्य श्री जगदीश जसनानी प्राचार्य व् उप प्राचार्य ने पुष्पांजलि अर्पित की तथा ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण करते ही बैंड की धुन में संगीत विभाग की शिक्षिका श्री कुनाल पांडे एवं श्री अरबिंद के मार्गदर्शन में विद्यालय के क्वायर ग्रुप ने राष्ट्रगान गाकर तिरंगे की प्रति सम्मान व्यक्त किया। इस अवसर पर मंचस्थ अतिथियों के स्वागत में विद्यालय के क्वायर ग्रुपद्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया
स्कूल ने बताया कि कार्यक्रम की द्वितीय कड़ी में क्रमश: कक्षा ग्यारहवी की छात्रा कु आयुषी ने आंग्ल भाषा, कक्षा आठवीं कीछात्राकु मानसी कुम्भकार ने संस्कृत भाषा तथा मास्टर अक्षत दुबे नेहिन्दीमें स्वतन्त्रता दिवस के संदर्भ में अपना सारगर्भित विचार प्रस्तुत किया। इसके साथ ही छात्र छात्राओं ने आज़ादी के दिवानों की याद में देश भक्ति से ओतप्रोत समूह गीत प्रस्तुत किया।