कारोबार
रायपुर, 19 अगस्त। ज्ञान गंगा एजुकेशनल अकादमी ने बताया कि स्वाधीनता दिवस आजादी के जश्न का पर्व है, यह पर्व है अपने अमर शहीदों को नमन करने का, उनके कृतित्व और व्यक्तित्व को याद करने का। इसी जज्बे के साथ शाला प्रांगण में हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के करकमलों द्वारा ध्वजारोहण से हुआ।
अकादमी ने बताया कि तत्पश्चात् एन.सी.सी कैडेट द्वारा कदम ताल करते हुए तिरंगे को सलामी दी गई। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कक्षा 12वीं में सर्वोच्च अंक प्राप्तकर्ता मास्टर यथार्थ तिवारी के अभिभावक श्रीमती रश्मि तिवारी जी एवं कक्षा 10वीं के सर्वोच्च अंक प्राप्तकर्ता सी. आर. प्रहदीश्वर के अभिभावक श्रीमान एवं श्रीमती सी. आर. प्रसन्ना जी एवं अंशुल डागा के अभिभावक श्रीमान नरेन्द्र कुमार डागा जी थे। आये हुये अतिथियों का भारतीय परम्परा के अनुसार पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।
अकादमी ने बताया कि शाला के सी.ई.ओ श्री सचिन शांडिल्य जी द्वारा हेड ब्याय मा. आर्यन गिरी गोस्वामी तथा हेड गर्ल कुमारी सोनाक्षी शांडिल्य तथा शाला प्रतिनिधियों को अनुशासन तथा निष्ठा की शपथ दिलाई गई। विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती प्रतिमा राजगोर जी ने आये हुये अतिथियों का स्वागत करते हुए अपने उद्बोधन में विद्यालय की उपलब्धियों तथा भविष्य की योजनाओं के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला।
अकादमी ने बताया कि उन्होने छात्र-छात्राओं को देश के भविष्य को संवारने तथा आजादी की रक्षा करने का संकल्प दिलाया। कक्षा 12वीं में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले मास्टर यथार्थ तिवारी तथा कक्षा 10वीं में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले मा. सी. आर. प्रहदीश्वर एवं अंशुल डागा को मेडल तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।