कारोबार

डीपीएस स्वतंत्रता समारोह में श्रद्धा, वीरता और गौरव की दिखी झलक
19-Aug-2024 1:37 PM
डीपीएस स्वतंत्रता समारोह में श्रद्धा, वीरता और गौरव की दिखी झलक

रायपुर, 19 अगस्त। दिल्ली पब्लिक स्कूल, रायपुर ने बताया कि 78वें स्वतंत्रता दिवस को पूरे उत्साह और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत औपचारिक ध्वजारोहण के साथ हुई, जिसके बाद राष्ट्रगान की प्रस्तुति हुई, जिसने माहौल को गौरव और श्रद्धा से भर दिया। 

डीपीएस रायपुर ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत श्री गौतम बिस्वास के मार्गदर्शन में तान्या सेन गुप्ता और उनकी टीम द्वारा प्रस्तुत एक भावपूर्ण देशभक्ति गीत से हुई। तत्पश्चात् श्री अरविंद भारती द्वारा कुशलतापूर्वक निर्देशित एक मधुर ऑर्केस्ट्रा प्रदर्शन हुआ, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

डीपीएस रायपुर ने बताया कि देशभक्ति की भावना को बढ़ाते हुए, गीत पर एक जीवंत समूह नृत्य प्रस्तुत किया गया, जिसमें भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और एकता को दर्शाया गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण छत्तीसगढ़ के नायक वीर शहीद गुंडाधुर के जीवन और वीरता को दर्शाने वाला एक नाटक था, जिसने सभी को हमारे स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा किए गए बलिदानों की याद दिलाई। इस दिन अलंकरण समारोह भी मनाया गया, जहाँ स्कूल कैबिनेट के नवनिर्वाचित सदस्यों ने पद की शपथ ली। मुख्य कैबिनेट सदस्यों के माता-पिता की उपस्थिति ने इस अवसर को और भी खास बना दिया। पेरिस ओलंपिक 2024 के नायकों की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।


अन्य पोस्ट