कारोबार

छग सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने प्रदेशभर के मेधावी विद्यार्थियों का किया सम्मान
18-Aug-2024 2:32 PM
छग सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने प्रदेशभर के मेधावी विद्यार्थियों का किया सम्मान

रायपुर, 18 अगस्त। छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन के सचिव बीएस सलूजा ने बताया कि छत्तीसगढ़ के 42 मेधावी सिक्ख विद्यार्थियों को खालसा स्कूल में एसोसियेशन व्दारा  गोल्ड - सिल्वर मैडल, मोमेन्टों और सर्टिफिकेट ऑफ एप्रीसियेशन से सम्मानित किया गया। कक्षा 10वीं में बिलासपुर के जशनमीत सिंह मुटरेजा अंबिकापुर की अवनीत कौर और बलजीत सिंह को गोल्ड मैडल, दुर्ग के अमनदीप सैन्डों और रायपुर की हरलीन कौर बेदी को सिल्वर मैडल से सम्मानित किया गया।  

श्री सलूजा ने बताया कि इन्होनें 95.8 से 94.4 प्रतिशत अंक हासिल किए। वहीं 12वीं कक्षा में 97.6 से 93.8 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले स्टेट टॉपर रायपुर के साहेब सिंह होरा, बिलासपुर की नैशा उबवेजा और हरकीरत कौर अरोरा को गोल्ड मैडल, दुर्ग की ऋतिका माखीजा और बिलासपुर की निखार जुनेजा को सिल्वर मैडल के साथ सर्टिफिकेट ऑफ एप्रीसियेशन देकर सम्मानित किया गया। समारोह में अंबिकापुर, रायगढ़. कोरबा, बिलासपुर, भाटापारा,डोंगरगढ़, राजनांदगांव,दुर्ग,भिलाई, बसना, रायपुर के विद्यार्थी भी सम्मानित हुए।  

श्री सलूजा ने बताया कि प्रतिभा सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश आई.एस.उबोवेजा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें भारत की न्यायिक सेवा में भी अपना कैरियर बनाना चाहिए। न्यायिक सेवा काफी मान सम्मान का क्षेत्र है जिसमें आगे बढऩे के कई अवसर उपलब्ध हैं।  


अन्य पोस्ट