कारोबार

रायपुर, 18 अगस्त। कलिंगा विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. संदीप गांधी ने विज्ञान संकाय के नव प्रवेशित विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए उन्हें प्राचीन भारतीय ग्रंथों रामायण, महाभारत और शिवपुराण की कहानियां सुनाईं, जो इन-विट्रो फर्टिलाइजेशन, अंग प्रत्यारोपण और अंतर-महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइलों जैसी आधुनिक वैज्ञानिक तकनीकों से मेल खाती हैं।
उन्होंने विद्यार्थियों से भारत के गौरवशाली अतीत से प्रेरणा लेने, प्राचीन ज्ञान की पुन: खोज करने तथा भारत को पुन: विश्व गुरु बनाने का आग्रह किया। विश्वविद्यालय ने विज्ञान, कला और मानविकी विभाग, बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए), बैचलर ऑफ लॉ (बीबीएएलबी), और बैचलर ऑफ आर्ट्स और बैचलर ऑफ लॉ (बीएएलएलबी) में नामांकित छात्रों का स्वागत किया, जो छात्र कल्याण विभाग के डीन (डीएसडब्ल्यू) द्वारा आयोजित चल रहे इंडक्शन प्रोग्राम फर्स्ट स्टेप 2024 का हिस्सा है।
श्री गांधी ने बताया कि प्रवेश कार्यक्रम विश्वविद्यालय के प्रवेश द्वार पर गर्मजोशी से भरे पारंपरिक स्वागत के साथ शुरू हुआ, जहां नए छात्रों का पारंपरिक ढोल और तिलक समारोह की लय के साथ स्वागत किया गया। एक वीडियो प्रस्तुति के माध्यम से छात्रों को कलिंगा विश्वविद्यालय, उसके इतिहास और उसकी उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी गई। दिन की शुरुआत करने के लिए वार्म-अप सत्र के दौरान गेस द साउंड नामक एक मजेदार खेल खेला गया।
श्री गांधी ने बताया कि कार्यक्रम में सभी गणमान्य व्यक्तियों का परिचय कराया गया तथा उन्हें पौधे भेंट कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर विज्ञान संकाय के अधिष्ठाता डॉ. आर. जयकुमार, छात्र कल्याण विभाग की प्रभारी डीन लेफ्टिनेंट विभा चंद्राकर, मार्केटिंग एवं प्रवेश निदेशक श्री अभिषेक शर्मा तथा मार्केटिंग प्रबंधक श्री जे. विशाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।