कारोबार

बीआईएस-कृषि विवि एमओयू
06-Aug-2024 2:51 PM
बीआईएस-कृषि विवि एमओयू

 मानकीकृत प्रदर्शन फार्म विकास 

रायपुर, 6 अगस्त। भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) और इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय (आईजीकेवी)ने बताया कि मानकीकृत कृषि प्रदर्शन फार्म (एसएडीएफ) के विकास के लिए एक ऐतिहासिक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर 05 अगस्त 2024 को किया गया।

ब्यूरो और विवि ने बताया कि इस समझौते ज्ञापन पर भारतीय मानक ब्यूरो की ओर से श्री दिव्येंदु चक्रवर्ती, उप महानिदेशक (पूर्वी क्षेत्र) और इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर की ओर से डॉ गिरीश चंदेल, उप कुलपति ने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर भारतीय मानक ब्यूरो एवं इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

ब्यूरो और विवि ने बताया कि समझौते ज्ञापन के संभावित लाभों के बारे में जानकारी देते हुए, श्री दिब्येंदु चक्रवर्ती, उप महानिदेशक (पूर्वी क्षेत्र) ने बताया की इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय के साथ साझेदारी भारतीय मानकों को कृषि प्रथाओं के साथ एकीकृत करने, किसानों को लाभान्वित करने और कृषि नवाचार को आगे बढ़ाकर कृषि प्रथाओं को बढ़ाने के लिए एक बड़ा कदम है। 

ब्यूरो और विवि ने बताया कि इस साझेदारी का कृषि क्षेत्र और व्यापक समुदाय पर दीर्घकालिक सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय के साथ भारतीय मानक ब्यूरो की यह साझेदारी मानकीकृत कृषि प्रथाओं को बढ़ावा देने, कृषि उत्पादकता एवं सतत विकास को बढ़ावा देने और अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों के कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। 

ब्यूरो और विवि ने बताया कि डॉ. गिरीश चंदेल ने प्रदर्शन फार्मों के मानकीकरण को बढ़ावा देने के लिए भारतीय मानक ब्यूरो की पहल की सराहना करी । उन्होने कहा कि इससे नीति निर्माताओं और संबंधित सरकारी विभाग को उत्तम कृषि पद्धतियों को बढ़ावा देने के लिए मूल्यवान अनुसंधान जानकारी उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी।

ब्यूरो और विवि ने बताया कि प्राथमिक उद्देश्य भारतीय मानक ब्यूरो के सहयोग से इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय में मानकीकृत कृषि प्रदर्शन फार्म विकसित करना है। यह फार्म भारतीय मानकों के अनुसार विभिन्न कृषि पद्धतियों और नई प्रौद्योगिकियों परीक्षण और कार्यान्वयन के लिए प्रयोगात्मक स्थलों के रूप में काम करेंगे।
 


अन्य पोस्ट