कारोबार
संतश्री बाबा किशराम साहिबजी वारसी महोत्सव सिरपुर में 7 को
06-Jul-2025 4:23 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 6 जुलाई। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश वासवानी ने बताया कि प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी संत श्री बाबा किशराम साहिब जी का वारसी महोत्सव दिनांक 7 जुलाई को सिरपुर में मनाया जाएगा।
श्री वासवानी ने बताया कि श्रद्धालुओं से अपील है कि जिन्हें बस के माध्यम से सिरपुर जाना है वह बस के समय से 30 मिनट पूर्व पहुंचे बस सवेरे 9.30 बजे बाबा किशराम सिंधी गुरुद्वारा फुटबॉल मैदान लाखे नगर से सिरपुर के लिए रवाना होगी। रायपुर का ये पहला गरीबलगर है जहां पे कभी किसी से आज तक चंदा नहीं मंगा गया अपने आप बाबा जी भंडारा भर जाता है रोजाना 500 लोग खाना यहां खाते है। ये आम लंगर 60 सालों सालो से चल रहा है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे