कारोबार

बीआईएस का राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान एवं शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज संग एमओयू
25-Jan-2024 1:13 PM
बीआईएस का राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान एवं शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज संग एमओयू

रायपुर, 25 जनवरी। भारतीय मानक ब्यूरो की ओर से श्री दिब्येंदु चक्रवर्ती, वैज्ञानिक-जीएवंउप महानिदेशक (पूर्वी क्षेत्र) ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। डॉ. एन.वी. रमण राव, निदेशक, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रायपुरएवंडॉ. एम.आर. खान, प्राचार्य, शासकीयइंजीनियरिंग कॉलेज, रायपुर ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया। यह समझौता ज्ञापन मानकीकरण और अनुरूपता मूल्यांकन के लिए सहयोग बढ़ानेके लिए निम्नलिखित प्रोत्साहन देगा।

श्री चक्रवर्ती ने बताया कि  मानकीकरण और अनुरूपता मूल्यांकन से संबंधित अनुसंधान और विकास परियोजनाओं का निष्पादन। मानकीकरण की प्रासंगिकता वाली अनुसंधान एवं विकास परियोजनाओं के लिए बुनियादी ढांचे के समर्थन का विकास। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय मानक ब्यूरो की मानकीकरण गतिविधि में संस्थानों की भागीदारी। मानकीकरण और अनुरूपता मूल्यांकन के विषयों पर सेमिनार, सम्मेलन, कार्यशालाएं, संगोष्ठियां, व्याख्यान, प्रशिक्षण कार्यक्रम और अल्पकालिक शिक्षा कार्यक्रम संयुक्त रूप से आयोजित करना।

श्री चक्रवर्ती ने बताया कि  मानकीकरण और अनुरूपता मूल्यांकन से संबंधित अनुसंधान और शैक्षिक कार्यक्रमों पर प्रकाशनों और जानकारी का आदान-प्रदानकरना। शैक्षणिक पाठ्यक्रमों में मानकीकरण पर विषयों कापर परिचर्चा। संस्थानों में मानकीकरण, परीक्षण और अनुरूपता मूल्यांकन के क्षेत्र में उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करने की संभावनाओं कोतलाशना।

श्री दिब्येंदु चक्रवर्ती ने देश भर के शैक्षणिक संस्थानों के साथ सहयोग को बढ़ावा देने के लिए भारतीय मानक ब्यूरो की शैक्षिक आउटरीच गतिविधियों के तहत विभिन्न पहलुओंके बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भारतीय मानक ब्यूरो मानकीकरण और अनुरूपता मूल्यांकन के क्षेत्र में अनुसंधान संस्कृति को बढ़ावा दे रहा है।

उन्होंने बताया कि भारतीय मानक ब्यूरो अनुसंधान और विकास परियोजनाओं के लिए प्रतिष्ठित कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के साथ सहयोग कर रहा है, जिसकेलिएभारतीय मानक ब्यूरो द्वारा प्रत्येक परियोजना के लिए 10 लाख रुपयेतक कीवित्तीय सहायता प्रदानकीजा रहीहै। उन्होंने यह भी बताया कि भारतीय मानक ब्यूरो छात्रों को परीक्षण, मानकीकरण और अनुरूपता मूल्यांकन के क्षेत्र में व्यावहारिक सीखने का अनुभव प्राप्त करने के लिए इंटर्नशिप का अवसर प्रदान कर रहा है।

श्री चक्रवर्ती ने बताया कि भारतीय मानक ब्यूरो ने मानकीकरण, गुणवत्ता आश्वासन और भारतीय मानकों पर छात्रों के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए विभिन्न विश्वविद्यालयों, संस्थानों, कॉलेजों और स्कूलों में मानक क्लब की स्थापना की है। अब तक छत्तीसगढ़ राज्य में 147 संस्थानों और देश भर में 9000 से अधिक शैक्षणिक संस्थानों में मानक क्लब स्थापित किए जा चुके हैं।


अन्य पोस्ट