कारोबार
रायपुर, 8 सितंबर। गुरू जो अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाकर शिष्य के जीवन को प्रकाशित करता है। उसे समाज में उच्च पद पर प्रतिष्ठित करता है।
गुरु जो अपने दिव्य ज्ञान से समाज का निर्माण करता है, इसी गुरु की महत्ता को प्रदर्शित करता ‘शिक्षक दिवस ’ ज्ञान गंगा सभागार में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। सर्वप्रथम देश के महान शिक्षाविद् पूर्व राष्ट्रपति डॉ. राधाकृष्णन तथा माँ सरस्वती के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन किया गया। दीप प्रज्ज्वलन के बाद कार्यक्रम की शुरुआत हुई।
कार्यक्रम की शुरूआत सभी शिक्षकों को तिलक लगाकर तथा श्रीफल भेंट कर किया गया। सम्मान के पश्चात् शिक्षकों के लिये भी कई मनोंरजक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया तथा छात्रो का मनोरंजन किया।
छात्र-छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की छटा मे गायन , एकल नृत्य, समूह नृत्य की विशेष प्रस्तुति दी गई। मनोरंजक प्रतियोगिताओं में विजेता शिक्षकों को शाला की प्राचार्या श्रीमती प्रतिमा राजगोर जी के द्वारा सम्मानित किया गया।
शाला की प्राचार्या श्रीमती प्रतिमा राजगोर जी ने सभी छात्र - छात्राओं को शिक्षक दिवस के शानदार आयोजन के लिये बधाई देते हुये हमेशा शिक्षकों के सम्मान और दिशा निर्देशों को पालन करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के अंत में हेड ब्वाय प्रखर मिश्रा ने सभी का आभार प्रकट किया। मंच संचालन नमन गुप्ता तथा पलक गिडवानी एवं गरिमा साटोने ने किया । सभी हाउस कैप्टन तथा वाइस कैप्टन ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पूरा सहयोग दिया तथा अपने गुरुओं के प्रति कृतज्ञता के भाव प्रकट किये।


