कारोबार

एनएमडीसी के सीएमडी सुमित देब बने फीमी के अध्यक्ष
04-Sep-2022 5:45 PM
एनएमडीसी के सीएमडी  सुमित देब बने फीमी के अध्यक्ष

रायपुर, 4 सितंबर। भारतीय खनिज उद्योग संघ (फीमी) की दिल्ली में हुई 56वीं वार्षिक बैठक में एनएमडीसी के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक  सुमित देब को नया अध्यक्ष चुना गया ।
 इससे पूर्व वह फीमी के उपाध्यक्ष थे। अपने चुनाव पर सुमित देब ने कहा कि फीमी का नेतृत्व करना एक सम्मान की बात है और मैं अपनी रणनीतिक योजनाओं को क्रियान्वित करने और अपने वित्तीय उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए तत्पर हूँ।“

श्री देब ने अपनी कॉलेज की पढ़ाई यूनिवर्सिटी ऑफ़ उड़ीसा एंड टेक्नोलॉजी भुवनेश्वर से की है तथा उन्होंने अपने करियर की शुरुवात राष्ट्रीय इस्पात निगम से की थी । कई वर्षों की सेवाओं के बाद उन्होंने 2015 में एनएमडीसी में महाप्रबंधक (वाणिज्यिक)  फिर  पदोन्नत होकर अधिशासी निदेशक बने।  2019 में निदेशक (कार्मिक) पदभार लेने के उपरांत 2020 से कंपनी के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक के पद पर कार्यभार संभाल रहे हैं।इस चुनाव पर एनएमडीसी के कर्मचारियों ने बधाई दी है।उन्होंने अपने नेतृत्व में विभिन्न कंपनियों के साथ साझेदारी करते हुए एनएमडीसी को नई ऊचाईयाँ दी।उनके नेतृत्व में वर्ष 2021-22 में अब तक का सर्वश्रेष्ठ उत्पादन कर एक कीर्तिमान स्थापित किया है।इस बैठक में एनएमडीसी लिमिटेड के बैलाडीला- बचेली काम्प्लेक्स ने पर्यावरण संरक्षण और प्रबंधन के लिए मिश्रीलाल जैन पर्यावरण पुरस्कार जीता है। 
इस पुरस्कार  को  बी. वेंकटेश्वरलु, मुख्य महाप्रबंधक (उत्पादन), बचेली ने लिया ।

पर्यावरण संरक्षण और प्रबंधन पहलुओं पर विशेष ध्यान देते हैं। इसमें कंपनी के सभी कर्मचारियों का विशेष रूप से योगदान रहा है जिसके परिणामस्वरूप कंपनी अपने उद्देश्यों को पूरा कर पा रही है।“


अन्य पोस्ट